साल 2008 का पेइचिंग ओलंपिक गेम्स चीन के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि पेइचिंग को ओलंपिक की मेजबानी करने का मौका मिला। इससे चीन ने साबित कर दिखाया कि वह किसी भी क्षेत्र में अन्य किसी भी विकसित राष्ट्र की तुलना में कम नहीं है। इस महाकुंभ के जरिए चीन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक मुकाम हासिल करने में काफी मदद मिली। वर्ष 2008 में ओलंपिक में अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ चीन ने पूरे विश्व को यह दिखा दिया कि वह विकास की राह पर चल पड़ा है। वह फिर से आगे बढ़ रहा है। चीन ने फिर एक बार ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करने की दावेदारी पेश की है। इस बार पेइचिंग वर्ष 2022-शीतकालीन ओलंपिक गेम्स का दावेदार शहरों में से एक है। यदि पेइचिंग को 2022 शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी का मौका मिलता है, तो इसका आयोजन चीन के सबसे महत्वपूर्ण अवसर पर वसंत त्योहार के दौरान आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन और समापन समारोह पेइचिंग के राष्ट्रीय स्टेडियम "बर्ड नेस्ट" में आयोजित होंगे।