चीन पेइचिंग-थियनचिन-हपेई प्रांतो के लिए एकीकृत विकास की रणनीति लागू कर रहा है। 2022 शीतकालीन ओलंपिक गेम्स के लिए पेइचिंग और च्रांगचियाखोउ की संयुक्त दावेदारी दीर्घकालीन विकास रणनीति के साथ मेल खाती है। यदि हम च्रांगचियाखोउ की समग्र पर्यावरण की गुणवत्ता का जायजा लें तो वहां का पर्यावरण प्रदूषण मुक्त है। विशेषकर हवा की गुणवत्ता, पेइचिंग से कई गुणा बेहतर है। 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए च्रांगचियाखोउ को अभी भी अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने, उत्सर्जन और प्रदूषण कम करने और इसकी पारिस्थितिकी पर्यावरण में सुधार लाने की जरूरत है। इन परियोजनाओं से च्रांगचियाखोउ में निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जैसे-जैसे पर्यावरण में सुधार आएगा, वैसे-वैसे अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी, जिससे कि शीतकालीन ओलिंपिक खेलों के लिए एक आदर्श वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। पेइचिंग और च्रांगचियाखोउ मिलकर 2022 शीतकालीन ओलिंपिक खेलों की सफलतापूर्वक मेजबानी कर सकते हैं।
देखा जाए तो वसंत त्योहार के दौरान पेइचिंग का मौसम विंटर गेम्स के लिए अनुकूल रहता है। उस दौरान स्कूलों में छुट्टियां भी होती हैं, जिसकी वजह से अधिकाधिक युवा-बच्चे भी ओलंपिक गेम्स देख सकेंगे और स्वयंसेवा कार्य भी कर सकेंगे। इसके अलावा वसंत त्योहार के दौरान रंगबिरंगे परंपरागत कार्यक्रम और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट चीनी व्यंजन ओलंपिक की शान-शौकत में चार चांद लगा सकेंगे।
पेइचिंग ओलंपिक की सफलतम मेजबानी करना चीन के लिए अपने को विश्व स्तर पर लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना। उम्मीद है कि 2022 शीतकालीन ओलंपिक गेम्स की मेजबानी का मौका पेइचिंग को मिलेगा और चीन एक बार फिर दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाएगा।









