सीआरआई के दक्षिण एशिया केन्द्र द्वारा आयोजित "मेरी चीनी कहानी" लेखन प्रतियोगिता 27 नवंबर को समाप्त हुई। इसके साथ प्रतियोगिता का पुरस्कार-वितरण समारोह भी 27 नवंबर की उतराह्ण में सीआरआई भवन में आयोजित हुआ। सीआरआई के उप-संपादक रेन छिआन ने मिलन समारोह में सीआरआई की तरफ़ से सभी पांच विशेष विजेताओं को प्रमाण पत्र और उपहार दिये।
पुरस्कार-वितरण समारोह के दौरान उप-संपादक रेन छिआन ने बधाई संदेश दिया और साथ ही सीआरआई के विकास के बारे में भी बताया। इस लेखन प्रतियोगिता पर उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का लक्ष्य सीआरआई और सभी दक्षिण एशियाई देशों के श्रोताओं में मैत्री को बढ़ावा देना है।
गौरतलब है कि "मेरी चीनी कहानी" लेखन प्रतियोगिता इस वर्ष जुलाई से शुरू हुआ था। इस प्रतियोगिता को सिर्फ़ दक्षिण एशियाई देशों के सभी श्रोताओं के बीच आयोजित किया जाता था। अंत में भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के 5 श्रोताओं को विशेष पुरस्कार प्राप्त कर चीन की यात्रा करने का अवसर मिला।