माधवी धनक मंगत चीन को अपना दूसरा घर समझती हैं। भारतीय महिला, उसके परिवार और खासकर उनके बेटे के लिए चीन भाग्यशाली साबित हुआ है क्योंकि उनके बेटे को थैलेसिमिया, एक प्रकार के रक्त विकार से पीड़ित था जिसे चीनी चिकित्सकों ने ठीक किया।
आठ साल पहले माधवी की मुलाकात एक भारतीय पुरुष से इंटरनेट पर हुई। उस समय वह पुरुष पहले से ही चीन में एक ट्रैडिंग कंपनी में काम कर रहे थे। इंटरनेट पर मुलाकात जल्द प्यार बन गई और उन्होंने भारत में शादी कर ली। शादी के बाद कुछ समय तक वे भारत में रहीं और उनके पति चीन-भारत के बीच आते-जाते रहते थे। जल्द वे एक बेटे की माँ बन गईं। और उन्हें चीन से इतना प्यार हो गया कि वे चीन की नागरिगता चाहती हैं। क्यों, कैसे.....चलिए आपको सुनवाते हैं।
nvxing130910
|
श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।