1, मेज़बानः चाइना रेडियो इंटरनेशनल(सीआरआई)
2, प्लेटफ़ार्मः सीआरआई की 64 भाषाओं के रेडियो व वेबसाइट
3, भागीदारः सीआरआई के सभी विदेशी श्रोता व नेटीजन
4, तरीकेः ज्ञान प्रतियोगिता के प्रश्नों के उत्तर देना, लेख या कविता लिखकर चीनी परंपरागत संस्कृति के प्रति अपने अनुभव, अपनी नज़र में चीनी विशेषता वाली चीज़ें या चित्र बनाना, चीनी परंपरागत सुलेख रचना और चीनी ऑपेरा, वू शू, जातीय वाद्ययंत्र और कुकिंग संबंधी ऑडियो व वीडियो प्रोग्राम देकर प्रतिभा दिखाना।
5, पुरस्कारः सीआरआई कुल 8 विशेष पुरस्कार जीतने वाले श्रोता या नेटीजनों को चुनकर अक्टूबर 2013 में चीन की यात्रा के लिए आमंत्रित करेगा। अन्य कुछ भागीदारों को भी उपहार व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
6, नोटिसः विदेशी श्रोता व नेटीजन उपरोक्त किसी भी गतिविधि में भाग ले सकते हैं। कृपया अपना नाम और पता(डाकघर व पिन कोड के साथ) साफ़ साफ़ लिखें। और आप ई-मेल से हमें भेज सकते हैं। ऑडियो प्रोग्राम के लिए MP3 फाइल और वीडियो प्रोग्राम के लिए MPEG, MP4 या AVI की फाइल भेजें, जो कि 10 मिनट का हो सकता है। ऑडियो व वीडियो प्रोग्राम को शीर्षक व संक्षिप्त परिचय के साथ भेजें।
धन्यवाद।