
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 24 मई को बर्न शहर में स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति माउरेर के साथ वार्ता की। दोनों ने चीन-स्विस मुक्त व्यापार समझौता वार्ता की समाप्ति संबंधी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये और वित्तीय वार्ता व्यवस्था स्थापना की घोषणा की।

ली खछ्यांग ने कहा तीन वर्ष से पहले मुक्त व्यापार संबंधी वार्ता शुरू होने से अभी तक अथक कोशिशों से एक उच्च स्तर वाला समझौता संपन्न हुआ है, जो चीन-यूरोप के बीच प्रथम मुक्त व्यापार समझौता है, इससे चीन-स्विस संबंध यहां तक कि चीन-यूरोप आर्थिक और व्यापारिक संबंध पर दूरगामी प्रभाव पड़ेगा।
माउरेर ने कहा कि चीन स्विस का विश्वसनीय और न्यायपूर्ण सहयोग साझेदार है। चीन ने आर्थिक क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है, जो विश्व शांति औऱ विकास की महत्वपूर्ण शक्ति है। स्विट्जरलैंड और चीन दोनों आपसी सहयोग का विस्तार और विकास के लिये तैयार हैं।(रूपा)





