स्विस राष्ट्राध्यक्ष येली मौरेर के आमंत्रण पर चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने स्थानीय समयानुसार 23 मई की रात को विशेष विमान द्वारा ज्यूरिख हवाई अड्डे पहुंचकर अपनी स्विजरलैंड की राजनीतिक यात्रा शुरु की।
स्विस उप राष्ट्राध्यक्ष व विदेश मंत्री दीदीएर बुर्खहाल्तेर सहित अन्य नेताओं ने हवाई अड्डे पर ली खछ्यांग का स्वागत किया। ली खछ्यांग ने वहां एक लिखित भाषण देते हुए कहा कि स्विजरलैंड उन सबसे पुराने पश्चिमी देशों में से एक है जिसने चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए, साथ ही वह चीन का यूरोप में एक महत्वपूर्ण आर्थिक, तकनीकी व वित्तीय भागीदार है। स्विजरलैंड में, मेरी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले यूरोपीय देश की यात्रा है। उम्मीद है कि दोनों देशों के उच्च स्तरीय आदान-प्रदान मज़बूत बनाते हुए पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को आगे बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही दोनों देशों की जनता के बीच समझ व दोस्ती का विस्तार करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को एक स्वस्थ व स्थिर दिशा में आगे बढ़ाएं।
ली खछ्यांग ने इस यात्रा के दौरान स्विस नेताओं व विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ व्यापक संपर्क करते हुए कई मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श करने की उम्मीद जताई। ताकि चीन-स्विजरलैंड के संबंधों को एक नए स्तर पर पहुँचाया जा सके।
यात्रा के दौरान वे स्विस राष्ट्राध्यक्ष येली मौरेर के साथ वार्ता करेंगे और स्थानीय लोगों के साथ आदान-प्रदान करेंगे। साथ ही दोनों देश आर्थिक,वित्तीय, मानवीय संसाधन व शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहयोगी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।
अंजली