आज चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। मेरे विचार में यह कार्य रिपोर्ट सटीक व स्पष्ट है। कार्य रिपोर्ट में वैज्ञानिक विकास पर जोर देने के साथ-साथ आवासीय कीमतों पर नियंत्रण, शिक्षा, रोज़गार व सामाजिक गारंटी जैसे जनता से जुड़े अहम सवालों का समाधान करने के लिए कार्य रिपोर्ट में कदम पेश किए गए हैं। जन जीवन में सुधार भविष्य में चीन सरकार का मुख्य कार्य होगा। हालांकि, वर्तमान में चीन बहुत जटिल राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों का सामना कर रहा है, फिर भी तीस सालों के सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद चीन सरकार व चीनी जनता और परिपक्व व शक्तिशाली बन चुकी हैं। अपने देश के आगामी विकास पर हमें पूरा विश्वास है।
|