Web  hindi.cri.cn
13-01-29
2013-02-26 16:28:58

हेमा कृपलानी लेकर हाजिर है आपका अपना कार्यक्रम न्यूशिंग स्पेशल। चलिए करते हैं, शुरुआत आज के कार्यक्रम की।

अब किराये के ब्वॉयफ्रैंड भी उपलब्ध हैं

क्या आपने किराये के ब्वॉयफ्रेंड के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो यह खबर आपको चौंका सकती है। चीन में अविवाहित लड़कियों को एक कंपनी किराये का ब्वॉयफ्रेंड उपलब्ध कराती है, जिसके बदले लड़कियों को भुगतान करना होता है।

ताओबाओ डॉट कॉम नाम की यह चाइनीज ऑनलाइन कंपनी उन महिलाओं को भाड़े पर ब्वॉयफ्रेंड देती है, जो शादी से पहले पुरुषों को लेकर अपनी झिझक दूर करना चाहती हैं।

चीनी कैलेंडर में नया साल अगले महीने से शुरू होने वाला है और शादी के लिहाज से इसे सबसे बढि़या समय माना जाता है। ऐसे में देश में करोड़ों कुंवारी महिलाओं को देखते हुए यह साइट बड़े फायदे की उम्मीद कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 18 करोड़ महिलाएं अविवाहित हैं और भारतीय माता-पिता की तरह चीनी अभिभावक भी अपनी बेटियों की शादी को लेकर उतने ही चितिंत रहते हैं। नव वर्ष के दौरान जब ये महिलाएँ अपने घर लौटती हैं तो उन्हें फिर से खाने की मेज़ पर अपने परिवार वालों से इन सवालों का सामना करना पड़ता है कि क्या तुमने अपने लिए ब्वॉयफ्रेंड तलाश किया कि नहीं अभी तक? और जिन महिलाओं को अभी तक अपना मिस्टर राइट नहीं मिला उनके लिए इस तरह कि सेवाएं कारगर साबित होती हैं।

यह कंपनी किराए पर ऐसे पुरुष मित्र उपलब्ध कराती है जो साथ घूमते हैं, शॉपिंग के लिए जाते हैं, दोस्तों और घरवालों से मिलते हैं, साथ में खाना खाते हैं। इन सेवाओं के बदले महिला को भुगतान प्रति घंटे के हिसाब से करना होता है। वर्तमान में इस साइट पर करीब 260 ब्वॉयफ्रेंड उपलब्ध हैं।

अब आपको बताते हैं कि किस तरह के पुरुष ऐसा काम कर रहे हैं। डिंग हुई,27 वर्षीय शांगहाई में प्लास्टिक उद्योग में काम करने वाले एक सेल्समैन है जो लगभग 1000 युआन प्रति माह कमाते हैं, का कहना है कि वे अपनी ऐसी कुछ महिला सहकर्मियों को जानते हैं और वे अपने खाली समय में उनके किराये के ब्वॉयफ्रेंड का काम करते हैं।

पिछले साल नव वर्ष और राष्ट्रीय दिवस के दौरान उन्होंने दो बार बतौर किराये के ब्वॉयफ्रेंड की तरह काम किया था। उनकी ग्राहक दो 28 वर्षीय महिलाएँ थीं। उन्होंने अपने काम के लिए दोनों से तीन-तीन हज़ार युआन लिए और साथ में रॉउंड ट्रिप टिकट, रहने-खाने का खर्चा और स्मार्ट दिखने के लिए नए कपड़े भी।

ऐसी ही एक गुमनाम नेटीजन ने जिन्होंने किराये पर ब्वॉयफ्रेंड लिया था ने कहा कि मेरे माता-पिता अब संतुष्ट है और मेरे ऊपर अब किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। एक और कॉमेंट है जिनका कहना है कि अपने माता-पिता की इच्छा पूरी कर मुझे अच्छा महसूस हुआ। चाहे झूठ ही सही। डिंग हुई के अनुसार खुद पर विश्वास-भरोसा दिलाना बहुत ज़रूरी है और इस काम में एक्टिंग गुर बहुत काम आते हैं जो उनके लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा कि सच बताऊँ तो मैं बहुत थक गया था क्योंकि मुझे लगातार सात दिन तक दूसरों को प्रभावित करना था उन पर अपना अच्छा इंप्रैशन छोड़ना था और कुछ भी बोलने से पहले दस बार सोचना पड़ता था। मैं अब ये काम नहीं करना चाहता। उनके अनुसार उन्हें दूसरों के सामने अपनी नकली गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ने में भी शर्म आती थी।

क्वांगदोंग प्रांत के ग्वीझाओ में रहने वाली 27 वर्षीय छन ने ताओबाओ डॉट कॉम पर पिछले साल ये आनलाइन ऐजंसी खोली जहाँ नकली गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड ढूंढे़ जा सकते हैं। उनके पास इस समय पूरे देश में 20 से ज्यादा पार्ट टाइम ऐसे कर्मचारी उपलब्ध हैं जो नकली गर्लफ्रैंड या ब्वॉयफ्रैंड बनने को तैयार हैं। आपसी भरोसा बहुत अहम हैं और महिला ग्राहकों की सुरक्षा सबसे पहले आती है। 2012 में उनके पास करीब 20 आर्डर थे और इस साल अब तक तीन आर्डर मिले हैं। कई लोगों ने जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन तो किया लेकिन ठगे जाने के डर से आगे नहीं बढ़े। इस काम की फीस निर्भर करती है स्थान और समय पर, किस जगह जाना है और कितने दिन तक यह काम करना है के लिए फीस 600 युआन से लेकर 1500 युआन के अलावा ऐजंसी फीस देनी पड़ती है। उनके ग्राहक अधिकतर शहरों से दूर गाँव या छोटे शहरो से आते हैं क्योंकि बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को फर्क नहीं पड़ता कि उनके बच्चे अकेले हैं या उनका कोई गर्लफ्रैंड या ब्वॉयफ्रैंड है कि नहीं। छन के अनुसार उनके ग्राहकों के पास इस तरह की सेवा लेने के कारण कई हैं जैसे एक पुरूष का नव वर्ष से एक महीने पहले अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था और उसने अपने माता-पिता से वादा किया कि वह नव वर्ष के दौरान अपनी गर्लफ्रैंड को उनसे मिलवाने ला रहा है। जब कोई और रास्ता नहीं सूझा तो वे छन के पास मदद के लिए गए। बीजिंग नार्मल विश्विविद्यालय के मनोविज्ञान के एक प्रोफेसर लिन शियुयून का मानना है कि इस तरह किराये के गर्लफ्रैंड या ब्वॉयफ्रैंड को अपने माता-पिता से मिलवाने का वे समर्थन नहीं करते। ये उनकी भावनाओं से खेलने के समान हुआ क्योंकि माता-पिता उन्हें अपने भावी दामाद या बहू के रूप में देखना शुरू कर देते हैं। उससे बेहतर होगा कि आप अपने माता-पिता से सच कहे क्योंकि अगर आपका सफेद झूठ पकड़ा जाएगा तो आपका अपने नकली गर्लफ्रैंड या ब्वॉयफ्रैंड से ब्रेकअप तो होकर ही रहेगा। अब बताते हैं आपको चीन में हुए एक सर्वेक्षण के बारे में।

सर्वेक्षण: चीन में पैसा खुशी नहीं खरीद सकता

एक सर्वे के दौरान पता लगाया गया कि चीन में पैसा आपके लिए खुशी नहीं खरीद सकता। एक अग्रणी वैल्थ पत्रिका द्वारा एक सर्वेक्षण के अनुसार चीन के सुपर रिच यानी सुपर अमीर लोग अपने पैसों के कारण दुखी ज्यादा सुखी कम है क्योंकि उनके लिए उनका पैसा लेकर आता है उनके लिए बेइंतहा दबाव। हुरून रिपोर्ट के अनुसार 500 चीनी करोड़पतियों से किए गए एक सर्वे में पता चला है कि आप जितने पैसे वाले उतने ही आप कम खुश हैं। हुरून रिपोर्ट चीन में करोड़पतियों की वार्षिक सूची बनाती है। सर्वे के अनुसार अगर एक करोड़ युआन (1.6 करोड़ डॉलर) या उससे अधिक की आपकी निजी संपत्ति है तो आप करोड़पति की लिस्ट में शामिल होते हैं और अगर आपके पास उनसे 10 गुना ज्यादा है तो आप सुपर अमीर की लिस्ट में शामिल होते हैं। इस लिस्ट में 69 लोग हैं। हुरून रिपोर्ट के फॉउंडर रुपर्ट हुगेवर्फ के अनुसार पैसा अपने साथ लाता है समस्याएँ। इन परेशानियों में है प्रदर्शन का दबाव, अपने ग्राहकों को खुश करने का दबाव और ये दबाव आप पर हर जगह से होता है जब आपका व्यापार बड़े पैमाने पर होता है। 30 प्रतिशत से अधिक लोगों का मानना था कि वे अपने काम और निजी जीवन में सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे। आधे से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ कम समय बिताने के कारण दुखी थे। अगर स्वास्थ्य-सेहत की बात करें तो एक चौथाई लोगों का मानना था कि वे अपनी सेहत को लेकर खुश नहीं और एक तिहाई का मानना था कि उन्हें व्यायाम तक करने का समय नहीं मिल पाता। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि चीन के करोड़पति सप्ताह के दिनों में रात को करीब 6.6 घंटे ही सो पाते हैं और 27 प्रतिशत लोग 6 घंटे से कम समय की नींद लेते हैं। लेकिन महिला और पुरुष करोड़पति कुछ मुद्दों पर अलग विचार रखते हैं। जैसे पुरुषों के लिए उनके जीवन का सबसे अच्छा पल तब होता है जब वे खुद की कंपनी स्थापित करते हैं जबकि महिलाओं के लिए सबसे खुशी का पल होता है किसी से प्यार कर बैठना। 35 प्रतिशत सेल्फ मेड करोड़पति महिलाएँ या तो तलाकशुदा हैं या कुंवारी हैं। पुरुष करोड़पतियों से ये संख्या दुगुनी है। इन सब संख्याओं का तब खुलासा हुआ जब पता चला कि चीन के सबसे अमीर व्यक्ति, पेय(बेवरेज) मैगनेट झोंग छिंगहुओ की बेटी जिसकी आयु 30 वर्ष से ज्यादा है का कभी बॉयफ्रैंड था ही नहीं। चीनी मिडिया के अनुसार झोंग फूली जो अपने पिता की वाहवाह कंपनी चलाने में मदद करती हैं वे कभी इस बात के बारे में पता ही नहीं कर सकीं कि उनके लिए संभावित लड़के सच में उनसे प्यार करते हैं या सिर्फ उनके पैसे से। पिछले साल सितंबर में हुरून रिपोर्ट के अनुसार झोंग छिंगहुओ के पास लगभग 21.6 अरब डॉलर की संपत्ति थी। हममम.....सफलता पाने के लिए जीवन में क्या-क्या खोना पड़ता है। पैसा हो तो अलग परेशानी न हो तो अलग परेशानी। और आदमी जिन अपनों के लिए दिन-रात काम करता है, अपना सब कुछ बलिदान करता है उन्हीं के साथ समय नहीं बिता पाता। और वैसे भी कहा जाता है न कि जो पहले नम्बर पर होता है वह वहाँ अकेला ही होता है। चलिए, कार्यक्रम में आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं चीनी कुंभकर्ण के बारे में। तो खबर ये है कि हमारे पौराणिक ग्रंथों के अनुसार रावण के भाई महाबली कुंभकर्ण को भोजन से अत्यधिक लगाव था। उसकी भारी भरकम खुराक से घबराकर देवताओं ने उसे छह महीने नींद में रहने और छह महीने जागने का श्राप दे दिया था। दरअसल देवों को लगा कि अगर यह साल भर इसी तरह खुराक लेता रहा तो सृष्टि ही खत्म हो जाएगी। इसकी छह महीने की नींद के दौरान जरूरत पड़ने पर इसकी निंद्रा भंग करने के सभी उपाय व्यर्थ हो जाते थे। तब भांति-भांति के व्यंजनों को इसके अगल-बगल रखा जाता था जिसकी महक से यह उठ बैठता था। कुंभकर्ण की इस कहानी को चीन के शिचुआन प्रांत के एक व्यक्ति ने जीवंत कर दिया है। यह आदमी भी भोजन का बड़ा शौकीन था। एक सड़क दुर्घटना में यह कोमा में चला गया। निराश डॉक्टरों ने हाथ खड़े करते हुए उसके ठीक न होने की घोषणा कर दी, लेकिन घरवालों ने हार नहीं मानी। उन्हें इस व्यक्ति के खास शौक का पता था। लिहाजा उस व्यक्ति के पसंदीदा पकवानों को बनाकर उसके पास रखा गया। पर यह क्या? घरवाले तब हैरान रह गए जब वह आदमी उठकर बैठ गया। है न मज़ेदार खबर। अब एक और ऐसी ही मज़ेदार खबर सुनाते हैं आपको, कि कैसे मिली मैना को गाली देने की सज़ा। तोता-मैना के बारे में तो पहले से ही मशहूर है कि वह बहुत जल्दी लोगों की बातें सीखकर नकल करने लगते हैं। इसी तरह के वाकये में एक चिडि़याघर में अधिकारियों ने मधुर भाषा एवं बुद्धिमता के लिए प्रसिद्ध कई मैना पक्षियों को पर्यटकों का मनोरंजन करने के लिए चीनी भाषा में हैलो और बॉय कहना सिखलाया था। लेकिन पिछले दिनों किसी पर्यटक ने एक मैना को अंग्रेजी अपशब्द बोलना सिखा दिया। उसका नतीजा यह हुआ कि यह मैना पर्यटकों का स्वागत उसी अंग्रेजी गाली से करने लगी। फिर क्या था, अधिकारियों ने उसको बाकी साथियों से अलग रख दिया। इससे मैना उदास हो गई। अब उसको नए सिरे से परीक्षण देकर पहले जैसा बनाने की कोशिश की जा रही है। अरे, बाबा, देख मैना क्या कर दी इंसान ने तेरी हालत। वैसे ये मानव स्वभाव का एक बड़ा ही पेचीदा पहलू है कि कोई भी नई भाषा सीखते समय वह पहले उस भाषा के अपशब्द सीखने में ज्यादा रुचि रखता है। है न है न, सही कहा न मैना।

श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040