Web  hindi.cri.cn
13-01-08
2013-02-26 16:18:22

न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। नया साल नया जोश, ताज़गी, उमंग-उत्साह। नव-किरण,नव पल। आज नए साल को शुरु हुए एक सप्ताह हो गया है। जीवन वैसे ही चल रहा है। वैसे कई लोग जो थोड़े बोर टाइप्स होते हैं उनका मानना है कि लोग कितना शोर मचाते हैं न्यू ईयर- न्यू ईयर। आखिर 31 दिसम्बर से 1 जनवरी में क्या बदलता है तारीख के अलावा। चलो छोड़ो हम ऐसी उदासी भरी बातें नहीं करेंगे। अगर लाइफ में जोश नहीं, उत्साह नहीं, किसी चीज़ को लेकर एक्साइटमेंट नहीं तो ऐसा जीना भी कोई जीना है यारों। एक्साइटमेंट से याद आया शादी किसी के भी जीवन में एक्साइटमेंट का पल होता है। हाँ, ये अलग बात है कि बाद में हर कोई सर पकड़ कहता है कि क्यों फंसे हम शादी के जाल में। लेकिन ये वो लड्डू है जो खाए वो पछताए जो ना खाए वो भी पछताए। ओफ ओ, मैंने फिर नेगिटिव बातें शुरु कर दीं। वैसे आजकल के युवा अपनी लाइफ और करियर को लेकर बेहद सजग है और समझदार भी। वे भली-भांति जानते-समझते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा या बुरा है लेकिन अगर अभिभावकों के नजरिए से देखो तो बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाएँ माता-पिता को उनकी चिन्ता हमेशा सताती रहती है और वो भी खासकर तब जब उनका बेटा या बेटी शादी की उम्र तक पहुँच जाएँ और शादी न करें या न हो रही हो। अपने बच्चों को जीवन में सेटल देखने की इच्छा, सपना हर माता-पिता का होता है चाहे फिर वो चीन हो या भारत। भारत में तो आज भी अपने बच्चों के लिए जीवन-साथी तलाश करना उनकी शादी करवाना माता-पिता की जिम्मेदारी होती है लेकिन यहां चीन में तो सब अपने लिए जीवन-साथी खुद तलाशते हैं और शादी करते हैं। इसलिए चीन में एकल युवाओं पर शादी करने के लिए अपने माता-पिता और परिवार से दबाव का सामना करना पड़ता है और यही कारण है कि एकल युवा वेबसाइटों की तरफ तेज़ी से खींचे चले जा रहे हैं ताकि वे अपने लिए मिस्टर राइट या मिस राइट तलाश कर सकें। चलिए, आज के न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में पता लगाने की कोशिश करते हैं कि चीन में ये मैचमेकिंग वेबसाइटस, नेटवर्किंग कितनी प्रभावी हैं और क्या सच में यहाँ किसी को अपने सपनों का राजा या सपनों की रानी मिल पाती है। ली फी, 28 साल के ऐसे ही चीनी नौजवान है जो हर दिन ऑनलाइन डेटिंग साइट नेटईस हुआतियन पर लॉग इन करते हैं इसी उम्मीद के साथ कि उन्हें यहाँ अपने लिए आदर्श जीवन साथी, उनके सपनों की रानी,मिस राइट मिल जाएगी। वे युवा महिलाओं के साथ ऑनलाइन चैट करते है और जिसमें उन्हें दिलचस्पी है उन्हें वे ऑनलाइन संदेश भेजते हैं।

"मैं अब भी अपने लिए सच्चे प्यार की तलाश कर रहा हूँ। मैं अपने प्रोफ़ाइल पर जब भी कुछ दिलचस्प पोस्ट करता हूं तो मुझे कई संदेश मिलते हैं। तो मुझे लगता है कि ऑनलाइन दोस्ती करना इतना मुश्किल नहीं है।" ली फी, बीजिंग से एक इंजीनियर का कहना है।

नेटईस ने पिछले साल नवंबर में अपनी ऑनलाइन डेटिंग साइट का अनावरण किया और अपेन बीटा संस्करण का अब बीजिंग, शंघाई, हांग्जो, क्वांक्चो और शेन्ज़ेन में परीक्षण किया जा रहा है। अपने लक्षित ग्राहकों के लिए जो लोग इंटरनेट और स्मार्टफोनस का उपयोग करते हैं और जिनकी औसत आयु 20 साल से लेकर 35 साल हैं। उपयोगकर्ता अपने पहचान कार्ड नंबर या मोबाइल फोन नंबर द्वारा इस साइट पर पंजीकरण करते हैं। इंटरनेट पर मैचमेकिंग साइटों के विकास के साथ अधिक से अधिक चीनी लोग ऐसी वेबसाइटों की तरफ रुख कर रहे हैं क्योंकि यहाँ वे अपने आदर्श पार्टनर को ढूँढने के लिए अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें फिल्टर करने की अनुमति देते हैं।

बीजिंग से 26 वर्षिय एक पत्रिका की संपादिका झांग शियाओमो कहती हैं, "यहाँ ऑनलाइन बहुत ज्यादा विकल्प हैं और मैं ज्यादा सुकून महसूस करती हूँ। हुआतियन युवा लोगों के लिए उपयुक्त है। अन्य साइटों के साथ तुलना में, सभी सेवाएँ मुफ्त हैं और मुझे ऐसा भी महसूस नहीं होता कि जैसे मैं बिक्री के लिए कोई साम्रगी हूँ।

दूसरों की तरह, वह अक्सर अपनी तस्वीरें अपलोड करती हैं, उनके नीचे अपनी भावनाओं को लिखती हैं और ब्राउस करती है यह देखने के लिए कि क्या वहाँ कोई उपयुक्त युवा पुरुष है और वे उनमें से कुछ के साथ कई ऑनलाइन संदेशों का आदान-प्रदान करती हैं और कुछ के साथ चैट करती हैं। वे कहती हैं, " अगर उनमें से कुछ प्रेमियों के रूप में उपयुक्त नहीं तो क्या हुआ, हम दोस्त तो बन ही सकते हैं।"

दिसम्बर 2012 में, नैस्डेक में सूचीबद्ध Jiayuan.com लिमिटेड ने चीनी युवाओं की शादी के साथ-साथ राष्ट्रीय जनसंख्या और परिवार नियोजन आयोग के साथ मिलकर मूल्यों के बारे में 2012-2013 की रिपोर्ट प्रकाशित की। रिपोर्ट के अनुसार 249 मिलियन चीनी युवा जिनकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है, अविवाहित हैं, महिलाओं की तुलना में पुरूष ज्यादा उत्सुक हैं डेटिंग के लिए, किसी रिश्ते में और शादी करने के लिए।

अविवाहित आबादी में 1970, 1980 और 1990 के दशक के बाद पैदा हुए अविवाहित आबादी में 23,150,000 अधिक पुरुष हैं महिलाओं की तुलना में। पुरुषों और महिलाओं के बीच असंतुलन स्पष्ट है और 1970 के दशक के बाद जनसंख्या के बीच अगर अनुपात देखा जाए तो हर 2 पुरूषों के पीछे एक औरत है।

वान ची, नेटईस,ङुआतियन के उत्पाद प्रबंधक के अनुसार, अधिकतर लोगों के लिए मापदंड सिर्फ संभावित साथी की अच्छी नौकरी और गुण नहीं है, लेकिन जीवन शैली और मूल्यों का मिलान भी बहुत आवश्यक है।

बीजिंग से 25 वर्षीय गुओ मंगमंग ने जनवरी में Jiayuan.com के साथ पंजीकृत किया और उसकी मुलाकात अपने पति से वहाँ हुई और मई में दोनों ने शादी कर ली।

Jiayuan पर 73 मिलियन सदस्य हैं और हर दिन 7000 से ज्यादा लोग अपना स्टेटस "रिश्ते में हैं(रिलेशनशिप) या शादीशुदा(मैरीड) में बदलते हैं।"

उन्होंने बताया कि मैं उनके ऑनलाइन प्रोफाइल से आकर्षित हुई थी। उनके परिचय और तस्वीरें जो उनके ऑनलाइन प्रोफाइल में थीं ने मुझे आकर्षित किया तो मैंने उन्हें एक ऑनलाइन संदेश भेजा। बाद में पता चला कि हम आपस में बहुत सारी आम बातें शेयर करते हैं। पहले ही पखवाड़े में हमने एक-दूसरे से सात या आठ घंटे फोन पर बातें की थी।

"मैं ने बाद में कम दबाव महसूस किया क्योंकि फिर मुझ पर अपने परिवार द्वारा डाले गए प्रैशर कि तुम बलांन्ड डेट पर जाओ जैसी बातों का सामना नहीं करना पड़ा और ऐसा करना बहुत सुविधाजनक हैं क्योंकि मैं अपने खाली समय में इंटरनेट ब्राउज़िग कर सकती हूँ या अन्य लोगों के बारे में ऑनलाइन पढ़ सकती हूँ। झांग ने यह भी कहा कि कई बार मुझे कुछ फनी और शर्मनाक संदेश भी पढने को मिलते हैं क्योंकि कुछ युवा पुरुषों को लड़कियों के साथ बात करने की तमीज नहीं होती।

उन्होंने कहा कि वेबसाइट इन युवा लड़कों को प्रशिक्षण दे सकते हैं कि वे लड़कियों से किस तरह बेहतर ढंग से बात करें। वे ऑफलाइन सामाजिक गतिविधियों का आयोजन भी कर सकते हैं या उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए प्रेरित कर ऑनलाइन गतिविधियों को विकसित कर सकते हैं।

लियू फेंगचिन, बीजिंग स्थित मेपल महिला मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र की प्रमुख का मानना है कि एक दूसरे को ऑनलाइन जानने के बाद, जब ये जोड़े वास्तविक जीवन में संचार करते हैं तब इसका महत्व पता चलता है कि यह कितना महत्वपूर्ण है।

संभावित पाटनर्स को पता होना चाहिए कि उन्हें कौन सबसे बेहतर सूट करता है और उन्हें एक-दूसरे के प्रति परिपक्व रवैया अपनाना चाहिए। एक दूसरे के परिवार,रिश्तेदारों और दोस्तों सहित सामाजिक पृष्ठभूमि को समझना भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका कहना है, "ऑनलाइन संचार केवल शब्दों द्वारा होता है, लेकिन एक शादी में मौखिक संचार से अधिक की जरूरत होती है। हालांकि, ऑनलाइन डेट में कुछ सावधानियाँ बरतनी चाहिए, जो आपकी सुरक्षा और आत्म सुरक्षा के लिए ज़रुरी हैं और आपको उनके बारे में पता होना चाहिए और पहली मुलाकात में निजी स्थानों पर मिलने से बचना चाहिए।

उनका यह भी कहना है कि, ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट को युवा लोगों को कैसे एक दूसरे के साथ ,उनके परिवार के साथ सामंजस्य बिठाना चाहिए का प्रशिक्षण देने जैसी और अधिक सेवाएँ प्रदान करनी चाहिए। झोउ का कहना है, "अगर हम परिवार या दोस्तों द्वारा शुरू में अरैंजड मुलाकातों के साथ तुलना करें, तो ऑनलाइन डेटिंग की पहचान करना या उनकी प्रामाणिकता सुनिश्चित करने की जरूरत पड़ती है। इस बारे में हमें बहुत सावधान रहना पड़ता है, कि कहीं किसी मामले में धोखा तो नहीं दिया जा रहा है।

"घरेलू ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट जो सिर्फ दोस्त बनाने के लिए प्लेटफार्म रहे हैं अभी भी अपने विकास की राह पर हैं। उन्हें अब भी और अधिक मूल्य वर्धित सेवाओं का विकास करने की आवश्यकता है, जिनमें मनोवैज्ञानिक परामर्श और जो लोग रिश्ते या शादी में हैं उनकी मदद करने की" झोउ कहते हैं।

"हम वेबसाइट उपयोगकर्ताओं के लिए गतिविधियों का भी आयोजन करते हैं जिनमें सस्ती फिल्म टिकट दी जाती है, एक दूसरे से मिलने के लिए, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को इस तरह की व्यवस्था पसंद नहीं आती है।"

रुझानों से यही संकेत मिल रहे हैं, कि अधिक से अधिक लोग इंटरनेट की तरफ रुख कर रहे हैं एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए और इस तरह की डेटिंग वेबसाइटों को और विकसित करने के लिए और बढ़ती मांग को परिपक्व करने के लिए अधिक सेवाओं द्वारा उपयोगकर्ताओं की मांग को संतुष्ट करना होगा।

यहाँ हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि शुक्रवार 4 जनवरी 2013 शादी करने वाले चीनी जोड़ों के लिए 10,000 वर्षों में सबसे अच्छा दिन माना गया, क्योंकि इस तारीख का चीनी भाषा में उच्चारण "आजीवन प्रेम" की तरह होता है और जाहिर-सी बात है जब उच्चारण आजीवन प्रेम हो तो शादी करने वालों ने इस दिन को ही चुना अपने जीवन साथी के साथ आजीवन संबंध जोड़ने के लिए। चीन में 12 दिसम्बर 2012 के बाद 4 जनवरी 2013 को सबसे ज्यादा शादियाँ रजिस्टर्ड की गईं। चीन में शुभ-अशुभ बातों को शायद हमारे यहाँ से भी ज्यादा महत्व दिया जाता है। इस बारे में आपको फिर कभी न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में ज़रुर बताएँगे क्योंकि अभी घड़ी की सुइयाँ इशारा कर रही हैं कि आज की मुलाकात बस इतनी कल कर लेना चाहे बातें जितनी।

श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040