Web  hindi.cri.cn
सह-नृत्य कलाकार
2013-01-04 09:13:16

बीजिंग के भारतीय दूतावास में आयोजित डांस ट्रूप ताज एक्सप्रेस के सह-नर्तकों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया। इनमें मेरी बातचीत जिबिन, राहुल, गौरव और धीरज से हुई। ये सभी लोग ताज एक्सप्रेस के साथ पिछले 8- दस वर्षों से जुड़े हुए हैं। जिबिन के साथ साथ बाकी से सह-नर्तक समय समय पर हिन्दी फिल्मों और वीडियो एलबम में भी अपनी नृत्य कला का रंग बिखेरते रहते हैं। इसके अवाला ये चारों युवा नृत्य कलाकार देश विदेश में कई जगहों पर अपने सफल पर्फार्मेंस से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

दरअसल जिबिन, धीरज, गौरव और राहुल जैसे हज़ारों सह-नृत्य कलाकार हमारे फिल्म उद्योग की शान हैं। फिल्म के रुपहले पर्दे पर भले ही इन्हें कोई खास तवज्जो न दी जाती हो लेकिन ये लोग फिल्म के हीरो और हिरोइन के नृत्य में होने वाली खामियों को अपनी नृत्य कला के माध्यम से ढंग देते हैं और पूरे रुपहले पर्दे को सजीव कर देते हैं। ये इन जैसे ही हज़ारों कलाकारों के अथक परीश्रम का परिणाम है जो आप और हम हॉल में अपनी सीट से बंधकर फिल्म के हर गाने का लुत्फ़ लेते हैं।

 

इस समय इन जैसे सह-नृत्य कलाकारों की आर्थिक हालत कैसी है इस प्रश्न के उत्तर में ये बताते हैं कि पिछले दस बारह वर्षों से इनकी आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार हुआ है क्योंकि फिल्में ज्यादा बनने लगी हैं और वीडियो एलबम के साथ साथ कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी ये हिस्सा लेते रहते हैं। अब इनके बच्चे भी अच्छे स्कूलों में पढ़ाई करते हैं, ये लोग भी अच्छे इलाकों में घर खरीदकर रहने लगे हैं।

इनकी इस बात से ऐसा लगता है कि भारतीय फिल्म उद्योग में नृत्य से जुड़े लोगों का भविष्य बहुत अच्छा और सुनहरा है। इससे जहां एक तरफ़ भारतीय फिल्मी डांस को फलने फूलने का मौका मिलेगा वहीं इन जैसे हज़ारों मेहनतकश कलाकारों को भी रोज़गार के सुनहरे अवसर मिलेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि एक दिन भारतीय फिल्मों का नृत्य पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बना ले और फिल्मी नृत्य एक अगल शैली के नृत्य के रूप में लोगों में अपने पैर जमा ले।

                                                                                                                                                                                                               (पंकज श्रीवास्तव)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040