Web  hindi.cri.cn
1214 डायरी
2012-12-15 18:19:18
आज सुबह मैं नानशान में स्थित बौद्ध प्रतिमा को देखने गया था। यह समुद्र में बना हुआ है, और बहुत बड़ा क्षेत्रफल में फैला हुआ है। यहां जाने के लिये दूर रास्ता है। एक पुल के नीचे से जो महात्मा बुद्ध के प्रतिमा के पास चला जाता है और दूसरा उपर का रास्ता, जो दूर में रुक जाता है। दोनों जगह से यह प्रतिमा दिखाई देता है। मैं नीचे के रास्ते से प्रतिमा के पास गया था। प्रतिमा का सिर देखने के लिये मुझे अपना सिर लगभग नब्बे डीग्री घूमाना पड़़ा। इस से प्रतिमा के विशालता का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह प्रतिमा शायद दुनिया के सब से बड़ा प्रतिमा है। इस के बाद यहां पर बौद्ध धर्म के शिक्षा दिक्षा के लिये विशाल केंद्र बना हुआ है। जहां महंत बौद्ध धर्म की शिक्षा देते हैं। यह क्षेत्र काफ़ी शांत और सुन्दर है, जहां एकांत में बैठकर ध्यान भी लगाया जा सकता है। मैं यहां भी कुछ फोटोग्राफ़ी भी किया। होटल के उपर एक दूरबिन था, जिस से यह क्षेत्र मैंने देखा, जो शायद समय कम होने के चलते मैं पैटल चलकर शायद नहीं देख पाता। इस के बाद हम लोग पृथ्वी की छोर गये। जो समुद्र के किनारे एक बीच है, जो भारत में गोवा के जैसा है। यह बीच भी गोवा बीच के जैसा सुन्दर है। रास्ते पर एक क्रिस्टल लगा हुआ है, जो इस क्षेत्र का खुबसुरती को बढ़ा रहा है। समुद्र के किनारे काफ़ी दूर तक हम लोग घूमे, चंद्रिमा जी ने काफ़ी सुन्दर सुन्दर फ़ोटो भी लिया। इसी क्षेत्र में एक पत्थर है, जिस पर आसमान की छोर लिखा हुआ है, और दूसरा पत्थर पर समुद्र की छोर लिखा हुआ है। इसी जगह पर लोग समुद्र में डायवींग भी कर रहे थे। सब मिलकर खूब मज़ा किये। यहां से घूमने के बाद हम लोग एक रेस्तरा में स्वादिष्ठ खाना खाये। इस के बाद हमारी गाइ़ड ने हमारी भाषा में अपने विषय में प्रतिक्रिया लिया, शायद वह इसे पढ़ा नहीं पायें, पर यह उन के लिये यादगार था। जिससे तोहफा के रुप में उन्होंने स्वीकार किया, इस के बाद सब मिलकर गाइड और बस ड्राइवर के साथ फ़ोटो लिये। जो हमारे यादगार के रूप में रहेगा। आज सानया में हमारी यात्रा का अंतिम दिन था, इस लिये वहां से हम लोग हवाई अड्डा आ गये, और यह रिपोर्ट हम लोग हवाई-जहाज में लिख रहे हैं। जो अपने आप में मेरे लिये एक नया अनुभव है। जैसा चंद्रिमा जी बता रही थी, पेइचिंग में बर्फ़बारी हो रही है, अतः चीन के दीवार देखने का कार्यक्रम शायद कल नहीं हो पाये। चीन में आकर चीन का दीवार नहीं देख पाना अपने आप में एक अधूरा सपना है। शायद फिर बाद में मेरा यह सपना पूरा हो पाये।
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040