Web  hindi.cri.cn
चौथा दिन(तिब्बत की यात्रा)
2011-08-05 19:49:56

नाछ्यु की सुंदरता का एहसास सुबह हुआ जब हम लोग वहां के रेलवे स्टेशन देखने के लिए रवाना हुए।ऐसा लगा जैसे हम इनर मंगोलिया के घास मैदान में पहुंच गए हों,चारों ओर घास के पठार,जहां तक भी निगाह जाती,सिर्फ घास के पठार और दलदली जमीन जहां कहीं-कहीं भेड़ें,और याक चरते हुए दिखाई पड़ते।रेलवे स्टेशन पहुंच कर हमारे न्यूज सेंटर के साथी ने रेलवे और वहां उस के कार्यान्वयन,प्रबंधन के बारे में रेलवे स्टेशन मास्टर से लंबा साक्षात्कार लिया.बाद में हम लोग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म गए जहां लाहसा आने जाने वाली रेल देखीं।और पता चला कि आज इस रेल मार्ग पर रेल सेवा शुरु होने की पांचवी वर्षगांठ भी है।

विशाल रेलवे स्टेशन और वहां का प्रबंधन देखने के बाद हम लोग एक स्थानीय चरवाहा परिवार से मिलने के लिए गए।विशाल घास के मैदान में कुछ चरवाहा परिवारों का गांव।आठ-दस परिवारों के घर।वहां हम ने एक चरवाहा परिवार के घर चाय पी और याक के दूध से बने खाद्य भी चखे।परिवार का मुखिया 71 साल का स्वस्थ चरवाहा है जिस के घर में आधुनि्क जीवन की अब सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।बातचीत करने पर मालूम हुआ कि चालीस साल पहले उन का जीवन ऐसा नहीं था।पशुधन भी कम था और जीने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती थी।यदि लाहसा जाना होता तो पैदल जाना पड़ता जिस में लाहसा पहुंचने में एक महीने का समय लग जाता।उन्होने बताया कि तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद चीन सरकार ने तिब्बत के सभी इलाकों में विकास के लिए जो काम किया उसी के परिणाम स्वरुप आज उन का जीवन इतना अच्छा है।उन का अब भरापूरा परिवार है और कुछ बच्चों ने विश्वविद्यालय की शिक्षा भी हासिल की है।वहां से हम लोग एक अन्य स्थानीय चरवाहा परिवार के घर गए जो याक के दूध से दही और खोया बनाने का व्यवसाय करते हैं।उन के घर पर बना हुआ दही खाया और हमारी एक सहयोगी ने अढाई किलो खोया भी खरीदा।नाछ्यु जैसी जगह पर जहां पहुंचना ही मुश्किल है,विकास का एह रुप देख कर और लोगों के जीवन में हुआ परिवर्तन देख कर मालूम हुआ कि चीन के विकास की कहानी केवल बड़े-बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है बल्कि उस का लाभ दूरदराज के उन इलाकों तक भी पहुंचा है जहां जनसंख्या चाहे अधिक न हो लेकिन वहां रह रहे लोगों के जीवन में भी अब संतोष है और वे भी अपने परिवारों के साथ एक अच्छे जीवन का सपना देख सकते हैं।

शाम हो चुकी थी और वहां से वापिस होटल आने के रास्ते में हम लोग नाछ्यु शहर में दस अगस्त को मनाए जानी वाली घुड़सवारी दौड़ के पारंपरिक उत्सव की तैयारियों को देखने के लिए भी रुके।वहां अनेकों लोग बड़े उत्साह से इस उत्सव की तैयारियों के काम में व्यस्त थे और मालूम हुआ कि इसे देखने के लिए आसपास सब जगहों से सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय लोग मौजूद होंगे।वहां से हम लोग होटल वापिस आ गए।नाछ्यु में बस एक दिन रुकने का कार्यक्रम ही था।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040