Web  hindi.cri.cn
चीन भारत साझा चिकित्सा अभियान दल का चौथा और अंतिम दिन
2012-07-02 09:57:17
आज 29 जून को चीन भारत साझा चिकित्सा अभियान दल का चौथा और अंतिम दिन था। हम पिछले चार दिनों से चौबीसों घंटे इस दल के साथ हैं … जहां भी ये दल जा रहा है हम दल के साथ हर समय मौजूद हैं और पल पल की खबर आपतक पहुंचा रहे हैं। हबेई प्रांत में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। आज भी सुबह से ही यहां बारिश हो रही थी बल्कि यूं कहें कि जब से हम यहां आए हैं तब से लेकर आज तक हमें सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए। आसमान में घने काले बादल छाए रहे और लगातार बारिश जारी है लेकिन बावजूद इसके डॉक्टरों के दल ने अपना काम जारी रखा और मरीजों की जांच की। आज सुबह संयुक्त चिकित्सकों के दल ने क्वांगजुंग ज़िले के अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल पहुंचते ही क्वांगचुंग जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने संयुक्त चिकित्सा दल का स्वागत किया और इस दल ने जिला अस्पताल को मुफ्त दवाईयां और चिकित्सा के उपकरण भी दिये। जिला अस्पताल में संयुक्त चिकित्सकों के दल ने दोपहर तक मरीजो़ं का इलाज किया और दवाईयां लिखीं।

दोपहर के बाद डॉक्टरों का दल क्वांग चुंग जिले के एक गांव में पहुंचा इस गांव का नाम छेंग जुआंग है। यहां पर भी डॉक्टरों के दल का स्थानीय लोगों ने हार्दिक स्वागत किया। साझा चिकित्सा दल ने यहां पर लंबे समय तक मरीजों का इलाज किया और उन्हें जरूरत के मुताबिक जांच कराने को कहा साथ ही दवाईयां भी लिखीं। इस दौरान मेरी खास बात हुई भारत के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉक्टर राजा रेड्डी से, उन्होंने मुझे बताया कि क्वांग चुंग गांव के लोगों में फ्लोरोसिस की मात्रा ज्यादा है। यानी इसका मतलब ये हुआ कि लोगों के शरीर में पानी, मांस, चाय और सब्जियों के कारण फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा जा रही है जिसकी वजह से उनके दांत कम उम्र में ही पीले पड़ रहे हैं। ये एक खतरनाक बीमारी है जो आगे चलकर हड्डियों और खासकर रीढ़ की हड्डी को खासा नुकसान पहुंचाती है जिसकी वजह से आदमी को चलने फिरने और उठने बैठने में बहुत दिक्कत पेश आती है। डॉक्टर रेड्डी ने बताया कि इसका निदान करने की सख्त जरूरत है।

मुफ्त चिकित्सा शिविर में पहले ये निश्चित किया गया था कि ढाई घंटे तक मरीज़ों को देखा जाएगा, लेकिन भारतीय डॉक्टरों ने इसी गांव के लोगों के स्वास्थ्य के लिये समय आगे बढ़ा दिया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का इलाज किया जा सके। भारतीय दल के डॉक्टर अरविंद ने कहा कि डॉक्टरों को और ज्यादा बार चीन बुलाना चाहिए और ऐसे ही चीन के डॉक्टरों को भी भारत आना चाहिये ताकि दोनों देशों के संबंधों को और मज़बूती मिले और डॉक्टर भी आपसी मेल मिलाप से काफी कुछ सीखें।

कल यानी तीस जून को ये दल हबेई प्रांत से वापस राजधानी पेइचिंग जाएगा और कल ये साझा चिकित्सा अभियान दल का समाप्त हो जाएगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040