तीसरा विश्व बौद्ध धर्म मंच 25 से 27 अप्रैल तक हांगकांग में आयोजित होगा। इस दौरान पहली बार बुद्ध की खोपड़ी के अवशेष हांगकांग और मकाओ में प्रदर्शित किए जाएंगे, जो चीन की तीन प्रमुख बौद्ध पवित्र वस्तुओं में से एक है।
बताया जाता है कि 25 से 30 अप्रैल तक बुद्ध की खोपड़ी के अवशेष हांगकांग में और 30 अप्रैल से 4 मई तक मकाओ में प्रदर्शित किए जाएंगे।
तीसरे विश्व बौद्ध धर्म मंच का विषय है सामंजस्यपूर्ण दुनिया, एक इच्छा, एक साथ चलें। 50 देशों व क्षेत्रों के 1000 से अधिक प्रख्यात भिक्षुओं, विशेषज्ञों व विद्वानों आदि ने मंच में भाग लेंगे।
चीनी बौद्ध संघ के प्रधान छुआन यिन धर्माचार्य ने कहा कि संपूर्ण मानव जाति व अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति चीन सरकार व जनता की कामना है, एक सामंजस्यपूर्ण दुनिया, जिससे न केवल बौद्ध धर्म समेत चीनी संस्कृति की विशेषता स्पष्ट होती है, बल्कि यह मानव जाति के समान बुनियादी हितों के भी अनुरूप है।
इधर के सालों में चीनी मुख्य भूमि, हांगकांग, मकाओ, थाईवान के बीच बौद्ध आदान-प्रदान सक्रिय हो रहे हैं। वर्ष 1999 में बौद्ध दांत अवशेष हांगकांग में रखे गए। वर्ष 2002 बौद्ध उंगली के अवशेष थाईवान में, जबकि वर्ष 2004 में बौद्ध उंगली के अवशेष हांगकांग में पूजे गए। इसके साथ ही वर्ष 2005में मुख्य भूमि, हांगकांग, मकाओ, थाईवान की बौद्ध बैठक आयोजित हुई। जबकि वर्ष 2007 में हांगकांग वापस लौटने की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए घंटा बजाया गया।
(मीनू)