Web  hindi.cri.cn
12-03-20
2012-03-19 18:33:26

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तो, आजकल भारत में बजट सैशन चल रहा है इसलिए हर तरफ टेंशन का माहौल छाया हुआ है। आम आदमी की सरकार से यही गुजारिश है कि हम पर कृपा करें, महंगाई कम करें। सबकी नज़रें गड़ी है क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा। बजट के पिटारे से क्या निकलेगा हमारे लिए, क्या फिर दबेंगे मंहगाई के बोझ तले या लेने को मिलेगी राहत की सांस। कहते तो यही सुना है सबसे कि भई अगर कहीं दाम होंगे कम तो बढ़ जाएगा उस पर कर। कान एक तरफ से न पकड़कर दूसरी तरफ से पकड़िए। खैर, आप सोच रहे होंगे कि आज का यह कार्यक्रम न्यूशिंग स्पेशल न होकर शायद बजट स्पेशल है। ना ना, हम तो आपको आज टेंशन फ्री करने के इरादे से बड़ा हल्का-फुल्का कार्यक्रम लेकर आए हैं जहाँ हम आपको चीन में घटने वाली कुछ अनोखी घटनाओं से रूबरू करवाएँगे। जिसे सुन चाहे थोड़ी देर के लिए ही सही लेकिन आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूर खिलेगी।

तो चलिए बताते हैं आपको चीन में हुई एक अनोखी शादी के बारे में। चीन के एक चिड़ियाघर में वेलेंटाइन डे पर एक अनोखी शादी हुई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने चिड़ियाघर का टिकट खरीदा। यह शादी थी एक नर भेड़ और मादा हिरण की।

दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में स्थित इस चिड़ियाघर में वेलेंटाइन डे पर नर भेड़ छेंगमाओ और मादा हिरण छूंजी की शादी हुई। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने ऑनलाइन खुलासा किया था कि यह जोड़ा प्यार की पींगें बढ़ा रहा है और दोनों की शादी वेलेंटाइन डे पर होगी। इसके बाद चिड़ियाघर में दर्शकों का तांता लग गया।

चिड़ियाघर ने इस मौके का गवाह बनने के लिए बेचैन लोगों को करीब दस डॉलर की कीमत पर 500 विशेष टिकट जारी किए। जीव विज्ञानी वांग दाजुन के हवाले से शिन्हुआ ने कहा कि उन्हें अकेला छोड़ देना सबसे सही काम होगा।

अब सुनिए चीन में पैदा हुआ 7 किलो का बच्चा। चीन के अब तक के सबसे भारी नवजात शिशु जिसका वजन जन्म के समय 7.4 किलोग्राम बताया गया ने नया रिकॉर्ड बनाया है।

चुनचुन, जिसका जन्म 4 फरवरी को 20 मिनट तक चली शल्यक्रिया के बाद हुआ। हनान प्रांत के शिंगशियांग शहर में डॉक्टरों के अनुसार माँ और बच्चा दोनों ठीक हैं, चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने रिपोर्ट की। 29 वर्षीय मां वांग युजुआन ने कहा कि चुनचुन की बड़ी बहन का वजन जन्म के समय चार किलोग्राम था, जो अब छह वर्ष की है।

"मैंने स्पष्ट रूप से महसूस किया कि मेरे शरीर का वजन पहले की तुलना में अधिक है जब मेरी बेटी मेरे गर्भ में थी।" वांग ने कहा।

"मैंने अनुमान लगाया था कि बच्चा चार, साढे़ चार या पांच किलो का होगा लेकिन मैंने इतने वजन की उम्मीद कभी नहीं की थी जितना मैंने सुना है।"

2008 से 2010 के बीच चीन में पैदा हुए तीन सबसे भारी वजन के बच्चे जिनका वजन 6.98 किलो था उन सब को पीछे पछाड़ चुनचुन ने नया रिकार्ड कायम किया है।

एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया है कि माँ और बच्चे के जीन्स साझा होने के कारण निश्चित रूप से जन्म के समय बच्चे का वजन ज्यादा होगा और अगर मां का गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक वजन बढ़ जाता है तो यकिनन बच्चे के जन्म के समय उसका वजन अधिक होगा। एक अध्ययन यह भी कहता है कि जन्म के समय चार किलोग्राम उच्च वजन के रूप में परिभाषित किया जाता है। वाह, बेबी चुनचुन तुम्हारा नाम तो चबी बेबी टुनटुन होना चाहिए था।

सुनिए एक और चटपटी खबर...............

वैसे तो दुनिया में कुत्ते को सबसे वफादार पालतू जानवरों में से एक माना जाता है लेकिन चीन के ग्वांगशी प्रांत का एक कुत्ता आजकल अपनी विशेष पहरेदारी के लिए लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कुत्ता अपने मालिक की साइकिल की रखवाली करता है। जैसे ही इसका मालिक अपनी साइकिल खड़ी करके शॉपिंग करने दुकान में जाता है तो यह उसकी पहरेदारी में जुट जाता है। कुत्ते की इस असामान्य आदत के चलते स्थानीय लोगों ने इसका नाम साइकिल पकड़ कुत्ता रख दिया है। इसके मालिक का कहना है कि यह बहुत समझदार कुत्ता है। उसके अनुसार जब मैं खरीदारी करके लौटता हूं तो यह सामानों पर भी नजर रखता है। इसकी तमाम खूबियों के चलते इसको खरीदने के लिए कई लोग आए, लेकिन मैंने सबको मना कर दिया। हाँ भई, अब अगर किसी के पास अपना पर्सनल पहरेदार होगा जो आप से केवल दो वक्त की रोटी और थोड़ा-सा प्यार चाहे तो उसे भला कोई क्यों बेचेगा।

चलिए, सुनते हैं एक और मसालेदार खबर..........

क्या आपने कभी सोचा है कि सब्जियों का खाने के अलावा भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जी हां, यहां चीन के दो भाइयों ने इस तरह का कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने आलू-गाजर जैसी सब्जियों के इस्तेमाल से एक ऐसा वाद्ययंत्र बनाया है जिसको बजाया जा सकता है। लोगों को इस यंत्र की आवाज भी बेहद पसंद आ रही है। इसकी मोहक आवाज सुनने के लिए रोज इन भाइयों के घर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है। इनको जनता की फरमाइश पर रोज एक-दो घंटे इस यंत्र को बजाकर सुनाना पड़ता है। भाईसाहब, पैसे मिल रहे हैं या फिर लोग मुफ्त में टाइम पास ही कर रहे हैं। खैर, बेचारे आलू-गाजर को भी खुश होने का मौका मिला कि भई हम खाली कटकर पकाई जाती हैं वहीं किसी ने तो हमारी कद्र की और हमारे असली टैलेंट को पहचाना कि हम खाली स्वास्थ्य के लिए लाभकारी नहीं हैं, हम मनोरंजन के भी काम आती हैं।

अब अगली खबर वे लोग न सुने जिनका वजन ज्यादा है क्योंकि इसे सुन शायद आप नाराज़ हो सकते हैं। क्यों, चलिए बताते हैं।

मोटापे की बढ़ती समस्या से कई कंपनियां अपने कर्मियों की सेहत के प्रति काफी सजग हैं। शंघाई की ऐसी ही एक आइटी कंपनी ने अपने कार्यरत पेशेवरों को सुझाव दिया है कि वे प्रतिदिन ऑफिस में अपने कार्यस्थल पर कम से कम आधे घंटे खड़े होकर काम करें। नियमानुसार ऐसा दिन भर में दो बार करना है। इसके लिए कंपनी ने प्रतिस्पर्धा भी चला रखी है। कंपनी के मुताबिक हर महीने जिस कर्मचारी का वजन सबसे ज्यादा घटेगा उसे ही विजेता घोषित किया जाएगा। प्रतिस्पर्धा जीतने वाले के लिए आकर्षक इनाम की भी व्यवस्था की गई है। इस कदम के पीछे कंपनी का मकसद कर्मचारियों को स्वस्थ रखकर उत्पादकता में वृद्धि करना और ऑफिस में आधुनिक माहौल तैयार करना है।

तो भई, अगर ऐसे दफ्तर में कोई ऐसा आए जिसे इस नियम के बारे में पता नहीं और अगर वो मुझ जैसे किसी से पूछे कि भला वो खड़े होकर काम क्यों कर रहा है तो मेरा जवाब तो यही होगा कि काम पूरा न करने के कारण बॉस ने उसे आज पूरा दिन खड़े रहकर काम करने की सज़ा दी है। जैसे स्कूल में मिलती है। हाहाहाहाहाहाहा

हममम.....थी ना मसालेदार, चटपटी खबरें जिन्हें सुन आप मुस्कराए ना। बताइए-बताइए मुस्कराए ना। इसे बताने के लिए आपको हमें लिखना पड़ेगा लेटर या ई-मेल चाहे तो फोन पर भी बता सकते हैं। तो आज का हमारा कार्यक्रम यहीं तक हम विदा लेते हैं आपसे अगले सप्ताह तक।

श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040