Web  hindi.cri.cn
11वीं एनपीसी के 5वें सम्मेलन का चौथा पूर्णाधिवेशन आयोजित
2012-03-12 16:06:53

11 वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के 5वें सम्मेलन ने 11 मार्च को दोपहर बाद जन वृहद भवन में चौथा पूर्णाधिवेशन आयोजित किया, जिसमें सर्वोच्च जन न्यायालय और प्रक्यूरोटोरेट की कार्य रिपोर्टें सुनायी गयीं।

पोलित ब्यूरो के नौ स्थायी सदस्यों ने इस पूर्णाधिवेशन में भाग लिया।

सर्वोच्च जन न्यायालय के प्रधान वांग शेंगचुन ने कार्य रिपोर्ट में गत वर्ष में किये गये काम का सारांश किया। उन्होंने कहा कि आपराधिक व सिविल मुकदमे की सुनवाई पर जोर दी गयी, राष्ट्रीय सुरक्षा व सामाजिक स्थिरता की रक्षा की गयी और साथ ही नागरिकों के वैध हितों की गारंटी की गयी। वाणिज्यिक व प्रशासनिक मुकदमे की सुनवाई को महत्व देकर अर्थव्यवस्था के स्थिर व तेज विकास को आगे बढ़ाया गया। सामाजिक प्रबंधन व्यवस्था भी बनाए रखा गया। इन के अलावा, बौद्धिक संपदा अधिकार, राष्ट्रीय मुआवजा कार्य और न्यायिक सुधार से जुड़े कार्य को भी बढ़ावा दिया गया।

सर्वोच्च जन प्रक्यूरोटोरेट के प्रोक्यूरेटर त्साओ च्येनमिंग ने कहा कि गत वर्ष प्रक्यूरोटोरेट संस्थाओं ने आर्थिक अपराधों पर प्रहार करने पर जोर दिया, बौद्धिक संपदा अधिकार, ऊर्जा संसाधनों व पारिस्थितिकी पर्यावरण का न्यायिक संरक्षण मजबूत किया गया है। संपूर्ण शक्ति से सामाजिक सामंजस्य व स्थिरता की रक्षा की गयी है। गरीब लोगों एवं विशेष समुदायों की न्यायिक रक्षा की गयी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2012 प्रक्यूरोटोरेट संस्थाएं नौकरी से संबंधित अपराधों की रोकथाम व जांच की शक्ति बढ़ाएंगी, मुकदमा गतिविधियों की कानूनी निगरानी मजबूद करते हुए उसे सुधारेंगी, प्रोक्यूरेटरों की टीम का निर्माण बढ़ाते हुए स्वेच्छा से राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की निगरानी और लोकतांत्रिक व सामाजिक निगरानी स्वीकार करेंगे।


1 2 3 4 5 6 7
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040