महाराष्ट्र की यात्रा के दौरान चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के स्वागत में महाराष्ट्र सरकार ने रात्रि भोज दिया, जिसमें चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल के सदस्य तङ छुङ बो ने राजहंस नाम का जो गीत प्रस्तुत किया है, उसने उपस्थित सभी लोगों से खूब तालियां व वाहवाही बटोरी है।