Web  hindi.cri.cn
12-03-06
2012-03-08 16:18:57

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तों, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। आज न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह सौंवा क्रम हैं। देखते-ही-देखते हमारा न्यूशिंग स्पेशल का यह सुनहरा सफर सौ सप्ताह तक आपके प्यार-दुलार, समर्थन के साथ आगे बढ़ता गया। आज हम सभी श्रोताओं को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहेंगे जिन्होंने लगातार अपने ई-मेलस द्वारा, पत्रों द्वारा, वेबसाइट पर अपनी रायें व सुझाव भेज कर हमारा हौसला बढ़ाया और न्यूशिंग स्पेशल को और बेहतर से बेहतर बनाने के लिए हमारी तारीफ भी की। यह आपका साथ, प्यार-दुलार, समर्थन ही है जो हम आज यहाँ तक पहुँच पाएँ हैं। और अनुरोध करते हैं कि यूँ ही हमारा हाथ थामें रहिएगा ताकि ये सफर आगे यूँ ही बढ़ता चलें। 2010 मार्च में शुरु हुआ न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम जीवन के हर पहलू पर नज़र डालें,आपका हाथ थामे बढ़ता गया और 100 सप्ताह सफलपूर्वक पूरा कर आगे बढ़ता जा रहा है। इस सफर में हमारी मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार जी से हुई, चीन में स्थित भारतीय राजदूत की धर्मपत्नी श्रीमति क्योको जयशंकर जी से मिले, कला जगत,फिल्म, टी.वी सीरीयल से जुड़ी हस्तियों से, स्वास्थ्य-चिकित्सा, योगा से जुड़े़ विशषज्ञों से लेकर, लेखकों से साक्षात्कार, रोशनी फैलाते ज्ञान के दीए-आनंद कुमार जी, संदीप देसाई, शोभा मूर्ति से मिले, भारतीय रेल खानपान तथा पर्यटन विभाग(आई आर सी टी सी) के मैनेजिंग डायरेक्टर से बातचीत। इन हस्तियों से मुलाकात के साथ-साथ हमने की सैर बीजिंग के कई ऐतिहासिक स्थलों की, साथ मिलकर मनाया मदर्स डे और फादर्स डे, चीन में बसे विदेशियों की जीवनशैली पर डाली नज़र और बताया चीन में रहने वाली माँ और एक चीनी लड़की की हिम्मत और हौसलों के बारे में जिन्होंने जीवन में केवल दुख औ कष्ट झेले लेकिन उनसे लड़ने की ताकत ने उन्हें बना दिया सबसे ताकतवर। चलिए, आज हम ज़्यादा बात नहीं करेंगे बल्कि ये जानेंगे कि हमारे श्रोताओं का क्या कहना है, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम के बारे में।

श्रोताओं के विचार.............................................................

हम न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम की पूरी टीम की तरफ से आप सब का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। आपके सहयोग और उत्साहवर्धन ने हमें यहाँ तक पहुँचाया है। हम भी वादा करते हैं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हम पूरी जी-जान लगा देंगे और आपसे अनुरोध करते हैं कि अपनी राय और सुझाव हमें ई-मेल,पत्र लिखकर, फोन द्वारा प्लीज बताते रहें।

तो दोस्तों, ये था सफर अब तक का, आपका-हमारा साथ यूँ ही जारी रहेगा न्यूशिंग स्पेशल में।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040