भारत स्थित चीनी दूतावास ने 27 फरवरी को दूतावास में भारत की यात्रा कर रहे 500 चीनी युवा प्रतिनिधियों के लिए स्वागत-समारोह आयोजित किया। प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख व चीन की कम्युनिस्ट युवा लीग के सचिवालय के सदस्य ल्वू मेई , भारतीय युवा व खेल मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश मोहन और प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने समारोह में हिस्सा लिया।
इस मौके पर भारत स्थित चीनी राजदूत चांग यैन ने भाषण देते हुए कहा कि दिसंबर 2010 में चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नई दिल्ली में एक-दूसरे देश के लिए अपने-अपने 500 युवा भेजने पर सहमति जताई थी। गत वर्ष सितंबर में 500 भारतीय युवाओं ने चीन की सफल यात्रा की। इस बार 500 चीनी युवा भारत रवाना दौरे पर हैं। भारत ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया है। भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इसी सुबह प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों से मुलाकात की, जिससे जाहिर होता है कि भारत चीनी युवाओं के दौरे को बड़ा महत्व देता है। चांग यैन ने कहा कि चीन-भारत संबंधों के विकास का भविष्य युवाओं के हाथों में है। उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के युवा एक साथ दोनों देशों के संबंधों के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।