Web  hindi.cri.cn
दक्षिण एशिया पर आधारित कार्यक्रम पत्रिका-1209
2011-12-11 18:07:34

आज फोकस में है दक्षिण एशिया में सूफीवाद। बहुत कम लोगों को मालूम है कि इस्लाम से जन्में सूफीवाद की कश्मीर में कितनी गहरी ज़ड़ें हैं। सूफीवाद विभिन्न धर्म को लोगों को एकसूत्र में बांधने का काम करता है। यह कश्मीर की संस्क़ृति पर एक नजर डालने से समझ आ जाता है। सूफियों की दरगाह पर हिंदू-मुस्लिम दोनों माथा नवाते हैं। सूफीवाद क्या है और इस की परंपरा का कश्मीर में क्या रुप-स्वरुप है, इस के बारे में हम ने भारत में इगनो में कार्यरत प्रोफेसर और इतिहासकार विद्वान प्रोफेसर ए आर खान से बात की।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040