आज सुबह नाश्ता करके 8:00 बजे चीन व वियतनाम की सरहद देखने के लिए निकल पड़े. मैं आज इसे देखने के लिए बहुत उत्सुक था. हमें पहुँचने में करीब 5 घण्टे लगे. आज सुबह पायेस: शहर से निकले तो मौसम काफी ठंडा था. हमें रास्ते में खेत, किसान, गाँव आदि सब नजर आते रहे. हर जगह हरियाली ही हरियाली, और पहाड़ यह सब नजारा देख कर मेरा मन बहुत खुश हो रहा था. चीन व वियतनाम की सरहद का झेत्र "द थियन झेत्र" कहलाता हैं. इसी झेत्र में एक बहुत बड़ा झरना हैं, जो इसे देखने के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते हैं. इस झरने के नाम "द थियन झरना" हैं. यह झरना बहुत ही सुन्दर और विशाल हैं. इस झरने की एक खास बात और हैं की यह झरना आधा वियतनाम में बहता हैं और आधा चीन में.
यह झरना इतना प्राकर्तिक लग रहा था की मानो की मैं किसी काल्पनिक दुनिया में आ गया हूँ. झरने का साफ़ सफ़ेद पानी और आस-पास हरियाली ही हरियाली. मेरे पास बताने के लिए शब्द नहीं हैं. सच में यह झरना बहुत ही बढिया और सुन्दर लगा. इससे थोड़ा सा आगे हमें चीन व वियतनाम की सरहद के पोस्ट मिले. जहाँ एक तरफ पर वियतनाम नाम अंकित था, और दूसरी तरफ चीन. यह देख कर मुझे काफी अच्छा लग रहा था. सरहद पर ही कुछ वियतनामी लोग सामान बेचते नजर आये. सबसे ज्यादा वियतनामी कॉफी, सिगरेट, कैंडी, आदि चीजों को बेच रहे थे. मैंने भी वहाँ से कुछ वियतनामी चीजे खरीदी. इसके बाद हम अपनी बस में आ गए.
हमारे टूर गाइड ने बताया कि अब हम पेई हाए के लिए चल रहे हैं और पहुँचने में कम से कम 7 घण्टे लगेंगे. बस में हमने 7 घण्टे का सफर करके पेई हाए पहुंचे. बस में हम सबने सोकर, गाना गाकर, टीवी पर फिल्म देखकर सफर को पूरा किया. कल के और आज के सफर से काफी थकान महसूस होने लगी हैं. पर जब हम पेई हाए शहर पहुंचे मेरी थकान अपने आप दूर हो गयी. पेई हाए शहर बहुत ही सुन्दर और साफ़ सुथरा हैं. मुझे यह बीजिंग शहर सा लगा. आज हम सबने के.एफ.सी. में रात का खाना खाया. आज की दिन जरुर थका देने वाला रहा, पर आनंद बहुत आया.
अखिल पाराशर
08/12/2011