आज सुबह हम 8:00 बजे नाश्ता करके नाननिंग से जिंगशी के लिए निकले. यह जगह लगभग 300 कि.मी. दूर था और हमें पहुँचने में 6 घण्टे लगे. जिंगशी में एक जगह हैं जिसका नाम तोंग लींग वन हैं जिसमे बहुत जी गुफ़ा और एक बड़ा सा झरना हैं. हम सब बस में मस्ती करते हुए गए. हम गाना गाते हुए गए और बस में लगे टीवी पर जैकी चेन की कुछ फिल्में देखी. मुझे बहुत पसंद आयी. फिल्म का नाम था "रश हावर". आज सुबह से बारिश हो रही थी. पहाडों पर बादल छाए हुए रहे. हम दोपहर के करीब 3:00 बजे उस जगह पहुँच गए. वो देखने में एक विशाल जंगल नज़र आ रहा था. उसमे अलग अलग तरह के जंगली पेड़-पोधे और प्राकर्तिक नज़ारे बहुत थे. उसमे बहुत से तालाब थे कुछ तालाबों के नाम थे "फू रोंग", "शुई लियन", "सांग चिन" आदि. यह देखने में बहुत खूबसूरत थे. यह वन इतना बड़ा था की इसे घूमने में 2 घण्टे से ज्यादा लगे. वहाँ एक विशाल झरना हैं जो उसे देखने के लिए काफी टूरिस्ट आये हुए थे. हमने वहाँ ढेर सारी फोटो खिचवाई. झरना बहुत ही सुन्दर लग रहा था.
फिर हम 5:30 बजे होटल के लिए रवाना हो गए. हमारा होटल पायेस: शहर में था. रास्ते में हमें गन्ने के खेत नज़र आये. हमारे टूर गाइड ने बताया की यहाँ सबसे ज्यादा गन्ने की पैदावार होती हैं. हमें कुछ लोग खेत में काम करते हुए नज़र आये. मौसम भी काफी सुहाना हो रहा था. हमें होटल पहुँचने में 2 घण्टे लगे. होटल पहुँचने के बाद रात का भोजन किया. फिर हम रात को इस शहर की जगमग देखने के लिए निकल गए. आज का दिन थोड़ा थका देने वाला था, किन्तु घूमने में बहुत मज़ा आया.
अखिल पाराशर
07/12/2011