Web  hindi.cri.cn
चौथा दिन
2011-12-05 16:24:39

आज सुबह हम बीजिंग से गुआंशी प्रान्त के गुइलिन शहर के लिए निकले. हम करीब सुबह के 9:30 बजे बीजिंग एअरपोर्ट पहुँच गए थे. वहाँ से हम 11:30 बजे हमारा जहाज़ गुइलिन शहर के लिए उङ गया. हम करीब दोपहर के 2:30 बजे गुइलिन शहर पहुंचे. गुइलिन शहर बहुत ही सुन्दर और पहाडों से घिरा हुआ शहर हैं. मैं जब जहाज़ कि खिडकी से झांक रहा था तो हर जगह पहाड़ ही पहाड़ नज़र आ रहे थे. सचमुच में गुइलिन शहर बहुत ही सुन्दर हैं. गुइलिन एअरपोर्ट पर हमें लेने के लिए बस आयी थी, और उसमे टूर गुइड भी थी जो हमें गुइलिन शहर के बारें में जानकारी दे रही थी. हमने सबसे पहले हाथी पार्क देखा जोकि बहुत सुन्दर था. उसकी खास बात यह थी कि उसमे एक पहाड़ हाथी के रूप में दिखाई देता हैं जो कि अति सुन्दर लग रहा था. उसके बाद हम एक गुफा में गए जहाँ महात्मा बुद्ध कि प्रतिमा थी. वो गुफा बहुत बढिया था. उसी के पास एक छोटी सी पहाड़ी थी जहाँ से यह शहर पूरा नज़र आता हैं. वहाँ मैं गया और वहाँ से सुन्दर द्रश्य नज़र आ रहा था. फिर हम खाना खाने एक होटल में गए और गुआंशी प्रान्त का मुख्य भोजन का स्वाद लिया. भोजन बहुत ही स्वादिष्ट था. उसके बाद हम होटल में गए. हमारे टूर गुइड ने बताया था कि पास के एक होटल के पास झरना बहता हैं जो बहुत ही अदभुत होता हैं. मैंने वो देखा और सचमुच में अदभुत ही था. आज मुझे गुइलिन शहर आ कर बहुत मज़ा आया और बहुत बढिया लगा.

अखिल पाराशर

04/12/2012

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040