Web  hindi.cri.cn
तीसरा दिन
2011-12-05 16:21:06

आज मेरा ऐसा दिन था जो मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं भुला पाउँगा. आज मुझे सीआऱआई की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ शीर्षक ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता का पुरस्कार दिया गया. यह मेरे लिए बहुत अहम हैं. आज सुबह हम 8 बजे जन वृहत भवन पहुँच गए, और वहाँ सभी पहले इकट्ठे हुए. उसके बाद हम सब भवन में अंदर गए. भवन अंदर से बहुत खूबसूरत था. कुछ समय बाद हमें सभी को मुख्य हाल में ले जाया गया, जहाँ पुरस्कार वितरण होना था. 10 बजे के करीब CRI की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ का स्मृति समारोह का कार्यक्रम शुरू हुआ. शुरुआत में सभी का परिचय कराया गया, फिर इसके बाद अलग अलग देशों के प्रमुख नेताओं के बधाई सन्देश पढें गए. फिर इसके बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सचिवालय के सचिव और प्रसार मंत्री ल्यु युनशान ने समारोह में उपस्थित होकर भाषण दिया. उन्होंने अपने भाषण में CRI को और आगे विस्तार करने की बात कही. फिर इसके बाद हम दस विजेताओं का नाम लिया गया और पुरस्कार वितरण के लिए मंच पर बुलाया गया. जब मुझे पुरस्कार प्राप्त हुआ, तब मुझे बहुत खुशी हो रही थी. फिर इसके बाद हमारी सबकी तस्वीरें खींची गयी. यह समारोह 11:30 बजे के करीब खत्म हो गया था. फिर हम सब दोपहर का भोजन करने के लिए गए. भोजन में बहुत सारे व्यन्जन मंगाये गए, जो काफी स्वादिष्ट थे. उसके बाद हम सभी CRI कार्यालय गए. वहाँ सभी इकट्ठे हुए और सभी ने एक साथ तस्वीरें खिचवाई. करीब शाम के 5 बजे हम सभी बीजिंग राष्ट्रीय गेस्ट हाउस के लिए चल दिए, जहाँ सी.आर.आई के श्रोताओं का मिलन समारोह आयोजित होना था. चीनी राष्ट्रीय ब्रॉडकास्टिंग, फिल्म व टी.वी जनरल ब्यूरो के उप प्रधान ली वेई ने भाषण दिया. वहाँ का कार्यक्रम बहुत ही शानदार था. वहाँ कई कलाकारों ने अपना गाना पेश किया. उधर का कार्येक्रम प्रबंधन बहुत ही लाजवाब था. फिर उसके बाद रात का खाना शुरू हुआ. कार्येक्रम बहुत बढिया और शानदार था.

अखिल पाराशर

03/12/2011

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040