Web  hindi.cri.cn
गैट में स्थान की बहालीः
2011-11-29 18:29:08

10 जुलाई 1986 को गैट में अपने स्थान की बहाली के बारे में चीन का औपचारिक आवेदन।

22 अक्तूबर 1987 को गैट में चीन के बारे में प्रथम कार्य दल का प्रथम सम्मेलन जेनेवा में आयोजित।

18 व 19 अप्रैल 1989 को चीन के बारे में गैट के कार्य दल का 7 वां सम्मेलन जेनेवा में आयोजित।

मई 1989 की 24 से 28 तारीख तक गैट में चीन के स्थान की बहाली पर चीन और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय विचार विमर्श पेइचिंग में हुआ।

12 से 14 दिसम्बर 1989 तक जेनेवा में हुए गैट के 8वें सम्मेलन में चीन की विदेश व्यापार सिस्टम पर पुनः विवेचन हुआ।

अक्तूबर 1991 में चीनी प्रधान मंत्री ली फङ ने गैट के विभिन्न सदस्यों के शीर्ष नेताओं व गैट के महा निदेशक के नाम पत्र लिखकर गैट में चीन के स्थान की बहाली पर अपना रूख स्पष्ट कर दिया।

10 अक्तूबर 1992 को चीन और अमेरिका के बीच बाजार में प्रवेश के बारे में ज्ञापन संपन्न हुआ, अमेरिका ने गैट में चीन के स्थान की प्राप्ति का दृढ़ समर्थन करने का वचन दिया।

1994 के अगस्त के अंत में चीन ने कृषि उपजों, गैर कृषि उत्पादों व सेवाओं के व्यापार के बारे में अपनी संशोधित उदारता तालिका पेश की, जो एकमुश्त समाधान का प्रस्ताव मसौदा माना जाता था।

28 नवम्बर 1994 को चीन के सहायक विदेश व्यापार मंत्री लुंग यङथू ने गैट के महा निदेशक से मुलाकात की और अमेरिका, यूरोपीय समुदाय व जापान स्थित चीनी राजदूतों ने इन देशों के उच्च स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात कर गैट में भागेदारी के लिए अंतिम तिथि पर चीन का फैसला सूचित किया।

1994 में 28 नवम्बर से 19 दिसम्बर तक चीन के बारे में गैट के कार्य दल का 19वां सम्मेलन जेनेवा में हुआ, जिसमें कोई समझौता नहीं हुआ।

1995 में मार्च की 11 तारीख से लेकर 13 तारीख तक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि और चीनी विदेश आर्थिक व्यापार मंत्री वु ई के बीच आठ सूत्रीय समझौता हुआ, लचीले व व्यवहारिक रूख के आधार पर गैट में चीन की शिरकत पर वार्ता करने की मंजूरी हुई।

1995 में 7 से 19 मई तक चीनी सहायक विदेश व्यापार मंत्री लुंग यङथु के नेतृत्व में चीनी प्रतिनिधि मंडल ने जेनेवा में गैट के सदस्यों के साथ अनौपचारिक द्विपक्षीय वार्ताएं कीं।

3 जून 1995 को चीन विश्व व्यापार संगठन का पर्यवेक्षक बना।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040