2007 के अप्रैल व अगस्त में चाइना युनिकॉम और चाइना मोबाइल के साथ सी.आर.आई. मोबाइल फोन सेवा पर प्रसारण व टी.वी.कार्यक्रम शुरू हुआ। यह इस का प्रतीक है कि चाइना रेडियो इन्टरनेशनल ने परंपरागत मीडिया से नई मीडिया के क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाया है।
2007 के सितंबर में सी.आर.आई. वेब कास्ट का प्रसारण शुरू हुआ।
2007 के दिसंबर में चीन का प्रथम कम्फ्युशियस रेडियो स्कूल सीआईआई में स्थापित हुआ। सीआरआई की विभिन्न भाषाओं में नयी मीडिया के रूप में विदेशी श्रोताओं को उन की मातृभाषा में चीनी भाषा पढ़ायी जाती है।
2008 के जुलाई में पेइचिंग ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए सीआरआई आनलाइन पर मुस्लिम गाइड नामक वेब सेवा शुरू हुई, जिस ने ओलंपियाड के दौरान विश्व भर के मुस्लिम भाइयों को संबंधित समाचार प्रदान किए थे।
2008 के अगस्त में मोबाइल सीआरआई आनलाइन का अंग्रेजी व चीनी संस्करण आरंभ हुए, इस तरह सीआरआई की नव मीडिया सेवा मोबाइल इंटरनेट में दाखिल हो गयी।
2009 के जुलाई में सीआरआई का मोबाइल सीआरआई आनलाइन पेइचिंग में चालू हुआ, विदेशी भाषा क्षेत्र में अपनी विशेषता के बल पर सीआरआई ने इंटरनेट पर यह नया व्यवसाय खोला है।
2010 के फरवरी में बहु भाषाओं में 2010 शांगहाई विश्व मेले पर सरकारी मल्टीमीडिया ई-पत्रिका यानी शहर की रोशनी नेटीजनों की सेवा में प्रकाशित हुई। सारी दुनिया के नेटीजन सीआरआई आनलाइन के माध्यम से मेले के बारे में जानकारी पा सकते हैं और ईपैड से भी देख सकते हैं।
23 मार्च 2010 को चीन का प्रथम चीनी भाषी फिल्मों पर विदेशी भाषी मंच चीनी फिल्म आनलाइन हांगकांग में शुरू हुआ, जिस से विदेशी दर्शकों को चीनी फिल्म देखने के अधिक मौके मिल सकते हैं।
वर्ष 2010 के अप्रेल में सी.आर.आई ऑनलाइन के तहत चीन-आसियान वेबसाइट शुरू हुई। इस वेबसाइट में कंबोडियाई, फिलीपींस, इंडोनेशियाई, लाओसी, मलेशियाई, म्यांमारी, थाई और वियतनामी कुल 8 भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित हुआ जोकि चीन और आसियान देशों के बीच आदान प्रदान का एक मीडिया मंच स्थापित हुआ है।
25 अप्रैल 2010 को सी.आर.आई और तुर्की के दिशा रेडियो स्टेशन के सहयोग में चीन व तुर्की की सांस्कृतिक पर्यटन वेबसाइट शुरू हुई। यह पहली वेबसाइट है जो तुर्की की जनता को चीनी संस्कृति व पर्यटन के बारे में जानकारी देती है। उसे सूचना युग का नया सिल्क रोड भी कहा जाता है।
वर्ष 2010 के जून में सी.आर.आई और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने एक साथ नेट टीवी सेवा शुरू की, जिस से चीन के नेट टीवी उत्पाद को उन्नति मिली है।