चाइना रेडियो इंटरनेशनल(सीआरआई) की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए चीनी लिपिकला व चित्रकला-प्रदर्शनी 15 तारीख को पेइचिंग में शुरू हुई है।
यह प्रदर्शनी सीआरआई का इस साल का जन्मदिन मनाने के अनेक आयोजनों में एक है।इसमें 120 से अधिक कृत्रियां प्रदर्शित हैं,जो ओयांगजोंशी,चांग हाई और थ्यैन पो-फिंग आदि मशहूर चीनी लिपिकारों व चित्रकारों द्वारा विशेष रूप से सीआरआई की 70वीं वर्षगांठ के लिए बनाई गई हैं।सीआरआई के लिपिकला व चित्रकला प्रेमियों की कृत्रियां भी इस प्रदर्शनी में ध्यानाकषर्क हैं।यह प्रदर्शनी इससाल के अत तक चलेगी।
सीआरआई के महानिदेशक वांग कंग-न्यैन,चीनी लिपिकार संघ के उपाध्यक्ष्य वांग चा-शिन और चीनी ललितकार संघ के सदस्य ह्वांग क्वांग-ह्वी आदि 100 से अधिक मेहमान प्रदर्शनी के उद्घाटन-समारोह में उपस्थित थे।
वांग कंग-न्यैन ने बतौर लिपिकारों व चित्रकारों के प्रतिनिधि ह्वांग क्वांग-ह्वी को संबंधित कृतियों के संचय व संरक्षण के लिए प्रमाण-पत्र दिया,फिर उद्घाटन-भाषण दिया।
इस प्रदर्शनी के आयोजन से संस्कृति व कला-जगत पर सीआरआई का प्रभाव बढेगा ही और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक प्रचार-प्रसार वाली संस्था के रूप में सीआरआई की विशेषता भी शक्तिशाली होगी।
सीआरआई 3 दिसम्बर 1941 को स्थापित हुआ था।इस समय वह 61 भाषाओं में पूरी दुनिया को रिपोर्टें दे रहा है। भाषाओं की संख्या की दृष्टि से वह दुनिया में सब से बड़ी अंतर्राष्ट्रीय मल्टीमीडिया बन गया है।