इंडोनेशिया के बाली द्वीप में पूर्व एशियाई नेताओं की बैठक में उपस्थित चीनी प्रधानमंत्री वन च्या पाओ ने 18 नवंबर को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की।दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास के बारे में विचार-विमर्श किया।
वन ने कहा कि विश्व में पर्याप्त स्पेस है कि चीन व भारत साझा विकास कर सकते हैं। दोनों देश आपस में भी पर्याप्त क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं। 21वीं सदी एशिया की सदी है, परंतु चीन व भारत एक साथ विकास करते हुए आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को पूरा करते हुए इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगें। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पक्का विश्वास है कि यह लक्ष्य पूरा होगा ।
मनमोहन सिंह ने कहा कि हाल के सालों में चीन व भारत के प्रधानमंत्री पूर्व एशिया शिखर बैठक में मिलते रहे हैं। हर बार की वार्ता में नई सफ़लता मिली है। दोनों देशों ने जलवायु समस्या पर सहयोग करते हुए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में इस क्षेत्र में सहयोग के लिए व्यापक सकारात्मक माहौल बनाया है।
मीरा