यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। स्वीकार कीजिए हेमा कृपलानी का प्यार भरा नमस्कार। न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, आप सब का हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, भारतीय युवा मामला व खेल मंत्री अजय माकन के नेतृत्व में भारतीय युवा प्रतिनिधि मंडल ने इस वर्ष 20 से 29 सितंबर तक चीन की यात्रा की। चीन की यात्रा के दौरान पेइचिंग के अलावा एक ग्रुप हनान तथा शानशी भी गया। मुझे भी मौका मिला इस ग्रुप के साथ हनान और शानशी का दौरा करने का। भारतीय युवाओं की इस चीन यात्रा का मुख्य लक्ष्य है दोनों देशों के युवाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ाना और मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करना। लेकिन आज का युवा कैसी सोच रखता है, क्या अपेक्षाएँ हैं उनकी भविष्य से। उनके साथ बिताए कुछ दिनों के दौरान मैंने इसे जानने की कोशिश की। तो चलिए मुलाकात
करवाते हैं आपकी।
बातचीत....................................................................................
श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन
, पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।
तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार