Web  hindi.cri.cn
11-10-11
2011-11-09 16:35:47

यह चाइना रेडियो इंटरनेशनल है। श्रोता दोस्तो, न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम में, मैं हेमा कृपलानी आप सब का हार्दिक स्वागत करती हूँ। श्रोता दोस्तों, पिछले दिनों पेइचिंग के छाओयांग पार्क के योगी योगा क्लब में 28 अगस्त की सुबह योग सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें लगभग पांच सौ लोगों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में ऋषिकेश से आए योग गुरू मोहन जी के साथ 500 चीनी शिष्यों ने योगाभ्यास किया। योग सम्मेलन में शामिल होने वालों में ज्यादातर युवा व मध्यम आयु वर्ग की महिलाएं थी। सम्मलेन में पहुंचे कुछ लोगों ने कहा कि वे पिछले 8 साल से योग कर रहे हैं। योग शरीर व आत्मा की शांति के लिए एक उपयोगी अभ्यास माना जाता है, जो कि चीनी महिलाओं में फैशन के रूप में भी प्रचलित हो रहा है। योग के साथ-साथ तमाम चीनी युवाओं को प्राचीन भारतीय संस्कृति बहुत पसंद है। हमने यिंग यान जी जो योगी योगा क्लब की संस्थापक हैं ने बताया कि मैं एल मैंगजिंग की चीफ एडीटर थी, हाई प्रोफाइल जॉब, पैसा, नाम,रूतबा, शोहरत जब कुछ था मेरे पास लेकिन मैं फिर भी खुश नहीं थी, हमेशा चिन्ता, तनाव में रहती थी। लेकिन भारत जाकर मेरी मुलाकात हुई मोहन जी से और मैंने योगा के बारे में उनसे जाना-सीखा और मेरा जीवन पूरी तरह बदल गया। यही कारण था कि मैंने चीन आकर यहाँ के लोगों को योगा का महत्व समझाने के लिए योगी योगा क्लब की शुरूआत की। इसी मौके पर हमने बात की योग गुरू मोहन जी से। चलिए, सुनते हैं वे क्या कहते चीन में बढ़ते योग के प्रति लोगों के रूझान के बारे में। पिछले हफ्ते हम उनसे बातचीत कर रहे थे और इस सप्ताह भी बातचीत जारी रखते हुए।

बातचीत....................................................................................

श्रोताओं, आपको हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम का यह क्रम कैसा लगा। हम आशा करते हैं कि आपको पसंद आया होगा। आप अपनी राय व सुझाव हमें ज़रूर लिख कर भेजें, ताकि हमें इस कार्यक्रम को और भी बेहतर बनाने में मदद मिल सकें। क्योंकि हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम आप से है, आप के लिए है, आप पर है। इसी के साथ हमारा न्यूशिंग स्पेशल कार्यक्रम यहीं समाप्त होता है। आप नोट करें हमारा ई-मेल पताः hindi@cri.com.cn । आप हमें इस पते पर पत्र भी लिख कर भेज सकते हैं। हमारा पता हैः हिन्दी विभाग, चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पी .ओ. बॉक्स 4216, सी .आर .आई.—7, पेइचिंग, चीन , पिन कोड 100040 । हमारा नई दिल्ली का पता हैः सी .आर .आई ब्यूरो, फस्ट फ्लॉर, A—6/4 वसंत विहार, नई दिल्ली, 110057 । श्रोताओ, हमें ज़रूर लिखयेगा। अच्छा, इसी के साथ मैं हेमा कृपलानी आप से विदा लेती हूँ इस वादे के साथ कि अगले हफ्ते फिर मिलेंगे।

तब तक प्रसन्न रहें, स्वस्थ रहें। नमस्कार

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040