Web  hindi.cri.cn
नानचिंग शहर ने किसान मजदूर के बच्चों के लिये सेवा केंद्र खोला है
2011-11-09 13:14:47

चीन में बहुत से ग्रामीण काम करने के लिये शहर आते हैं। वे अपने बच्चों की अच्छी तरह देखभाल करने के लिये बच्चों को शहर भी ले आते हैं, जो मूलतः एक अच्छी बात है, लेकिन उन के जीवन में अपने बच्चो को अनुशासन सिखाने का समय नहीं है, जिस से कुछ बच्चों के बड़े होने के दौरान बहुत समस्यांए पैदा हुई हैं। इस समस्या को हल करने के लिये नानचिंग शहर के छिंग ह्वै डिस्ट्रिक्ट के होंग ह्वा स्ट्रीट ने संबंधित सेवा केंद्र खोला है, ताकि किसान मजदूरों के बच्चों को शैक्षिक परामर्श, राहत सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श जैसी मुफ्त सेवा उपलब्ध हो सके। सुनिये विस्तार से।

छिंग ह्वै डिस्ट्रिक्ट दक्षिण-पूर्वी नानचिंग शहर में स्थित है और डिस्ट्रिक्ट में अस्थायी आबादी काफी ज्यादा है। जबकि होंगह्वा स्ट्रीट छिंग ह्वै डिस्ट्रिक्ट के दक्षिण क्षेत्र में स्थित है, जो शहर व उपनगर जुडने वाला विशिष्ट क्षेत्र है और अधिकांश किसान मजदूर इस क्षेत्र में रहते हैं, जो शहर की कुल जनसंख्या का 55.88 प्रतिशत है। अधिकांश किसान मजदूर एनह्वी, स्छ्वान प्रांत व उत्तरी चांग सू प्रांत से आये हैं और उन की पारिवारिक आर्थिक स्थिति आम तौर पर अच्छी नहीं है। 2007 में छिंग ह्वै डिस्ट्रिक्ट के होंग ह्वा स्ट्रीट ने क्षेत्रीय विशेषताओं के अनुसार विभिन्न पक्षों के साथ सहयोग कर किसान मजदूरों के बच्चों संबंधी सेवा केंद्र की स्थापना की है और इस के आधार पर स्वयंसेवी केंद्र भी कायम किया है, जो होंग ह्वा स्ट्रीट के नाबालिगों को शैक्षिक परामर्श, राहत सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श समेत मुफ्त सेवा उपलब्ध कराता है, जिस से किसान मजदूरों को काफी लाभ हुआ है और उन्होंने इस की प्रशंसा भी की है।

इस के अलावा केंद्र ने आशा परियोजना दान स्टेशन के भरोसे विभिन्न तरह के दान को इकट्ठा करके संबंधित दान कोष स्थापित किया है, जिस से लोगों की अच्छी तरह मदद की जा सके। इस के अतिरिक्त केंद्र लोगों को सुविधाजनक सेवा भी उपलब्ध कराता है और स्ट्रीट खेल केंद्र में विभिन्न मुफ्त कार्यवाही भी आयोजित करता है।

केंद्र की स्थापना के बाद के चार वर्षों में सरकार व किसान मजदूरों के बीच बेहतर संपर्क कायम हुआ है, जिस से किसान मजदूरों को अपना महत्व व उन के साथ किए जा रहे समान व्यवहार का एहसास हुआ है।

एनह्वी प्रांत के 14 वर्षीय ल्यांग यु योंग के मां-बाप ने नानचिंग में एक नूडल्स की दुकान खोली है। बचपन में ल्यांग यु योंग की नूडल्स बनाते हुए मशीन से एक उंगली कट गयी, इस की वजह से स्कूल में वह डरा-डरा व चुप-चुप रहता है । किसान मजदूरों के बच्चों संबंधी केंद्र स्थापित होने के बाद वह विभिन्न कार्यवाहियों में भाग लेने लगा है, जिस से उस के बहुत दोस्त भी बन गए हैं और वह अब अधिक हंसमुख हो गया है। उस ने कहा

केंद्र में मैं पढ़ सकता हूं और लिख सकता हूं तथा बॉस्केटबाल भी खेल सकता हूं। यहां बहुत बच्चे हैं और प्रतिदिन मुझे बहुत अच्छा लगता है।

अभी ल्यांग यु योंग में अधिक आत्मविश्वास आ गया है और नानचिंग अंतरिक्ष विश्वविद्यालय के अधीन हाई स्कूल में वह भर्ती हो गया है।

चार वर्षों से केंद्र ने अपने क्षेत्र के किसान मजूदरों के 500 बच्चों को संपूर्ण सेवा उपलब्ध कराई है और उल्लेखनीय उपलब्धियां भी प्राप्त की हैं। केंद्र ने स्वयंसेवकों को और प्रशिक्षण देने के लिए नानचिंग के नागरिक व किसान मजदूरों के साथ चीन के विकास के दौरान उत्पन्न उपलब्धियां साझा की हैं , जिस से सांस्कृतिक बाधा मिट गयी है ।

कम्युनिस्ट यूथ लीग के चांगसू प्रांत की कमेटी के सचिव शेन हाई पिन ने संवाददाता को चांगसू प्रांत द्वारा किसान मजदूरों के बच्चों की देखभाल को स्वयंसेवा के निर्माण से जोडने की विकास योजना बतायी। उन्होंने कहा कि सब से महत्वपूर्ण काम अधिक स्वयंसेवकों को इस योजना में भागीदारी के लिये आकर्षित करना है। किसान मजदूरों के बच्चों की संख्या काफी ज्यादा है और इस में अक्सर परिवर्तन हुआ है। इसलिये अधिक स्वयंसेवकों की आवश्यकता है।(रूपा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040