चीन के क्वी यांग शहर के यून यान कांउटी की कम्युनिस्ट नौजवान लीग के सदस्यों व अंग्रेज़ी स्वयंसेवकों ने 14 अक्टूबर को चोन्ग ह्वा नामक सामुदायिक बस्ती जाकर अग्रेज़ी पढ़ाई।
चोन्ग ह्वा नामक सामुदायिक बस्ती की कम्युनिस्ट नौजवान लीग के सदस्य यिन चेई ने कहा कि हमने युवाओं की मांग के अनुसार स्कूल के बाहर पढ़ाई का इरादा पेश किया। बताया जाता है कि यून यान कांउटी में परीक्षण के तौर पर अंग्रेज़ी शिक्षा पढ़ाई जा रही है, इसके बाद दूसरी सामुदायिक बस्तियों में भी ऐसी कार्यवाही होगी।