Web  hindi.cri.cn
चीनी युवा स्वयंसेवक संघ का कार्य अवलोकन
2011-11-08 15:58:18

1993 में चीनी कम्युनिस्ट युवा लीग की केंद्रीय कमेटी द्वारा जारी आवाहन में आकर सवयंसेवा कार्य का जबरदस्त विकास हुआ है , अब कोई 40 करोड़ से अधिक युवकों और जनसमुदायों ने 8 अरब 30 करोड से अधिक घंटों की स्वयंसेवाएं उपलब्ध करायी हैं , गरीबी उन्मूलन व विकास , कम्युनिटियों के निर्माण , पर्यावरण संरक्षण , विशाल गतिविधियों , आपातकालीन राहत बचाव और समुद्रपारीय सेवा जैसे क्षेत्रों में फलदायक काम किये हैं , आर्थिक व सामाजिक विकास , सामाजिक सामंजस्य आदि कार्यों को बढावा देने में सकारात्मक भूमिका निभायी है और एक द्वारा एक की मदद नामी दीर्घकालिक जोड़ी सेवा , गरीबी उन्मूलन योजना , पश्चिमी योजना , समुद्रपारीय सेवा योजना , आलम्पिक स्वयंसेवक , भूकम्प राहत बचाव सेवा इत्यादि सिलसिलेवार ब्रांड परियोजनाओं को अमल में लाने से गहरा प्रभाव डाल दिया है । वर्तमान में चीनी स्वयंसेवक संघ की प्रमुख ब्रांड परियोजना और कार्य इस प्रकार हैः

मई 2010 में चीनी कम्युनिस्ट युवा लीग की केंद्रीय कमेटी द्वारा किसान मजदूरों के बच्चों की देखरेख के बारे में स्वयंसेवा कार्यवाही को अमल में लाये जाने से लेकर अब तक समूचे देश की 2700 से अधिक कांऊटियों में स्वयंसेवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं , कम्युनिस्ट युवा लीग के विभिन्न स्तरीय संगठनों और युवा स्वयंसेवक संगठनों ने 28 हजार स्कूलों में किसान मजदूरों के 60 लाख से अधिक छात्रों को मदद दी है ।

विश्वविद्यालय स्नातक स्वयंसेवक की सेवा पश्चिमी योजना में

चीनी कम्युनिस्ट युवा लीग की केंद्रीय कमेटी ने शिक्षा मंत्रालय , वित्त मंत्रालय , मानव संसाधन और सामाजिक कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर स्वयंसेवा योजना के अनुसार निश्चित संख्या में विश्वविद्यालय स्नातकों को पश्चिमी चीन की बुनियादी इकाइयों में एक से तीन वर्ष की स्वयंसेवा करने में भेज दिया है । समूचे देश में कुल एक हजार से अधिक विश्वविद्यालयों के पांच लाख से ज्यादा स्नातकों ने अपना नाम दर्ज कर दिया है , असल में उन में से एक लाख से ज्यादा स्नातकों का चयन किया गया है ।

समुद्रपारीय सेवा योजना में चीनी युवा स्वयंसेवक

आज तक क्रमशः 491 चीनी युवा स्वयंसेवकों को लाओस , म्येंमार , थाईलैंड , इथियोपिया , जिंबाबुवे , सेशल , ट्यूनीसिया व मोरिशस आदि देशों में स्वयंसेवा के लिये भेजा गया है । लातिन अमरीका के गाइना जैसे विकासशील देशों में आधे से एक वर्ष के लिये चीनी भाषा अध्यापन , चिकित्सा व स्वास्थ्य , कृषि विज्ञान , व्यायाम अध्यापन , कंप्युटर ट्रेनिंग , व्यावसायिक शिक्षा , औद्योगिक तकनीक और अंतर्राष्ट्रीय बचाव आदि क्षेत्रों में स्वयंसेवाएं उपलब्ध भी करायी जाएंगी ।

बड़े खेलों व अहम जशनों में स्वयंसेवाएं

इधर सालों में व्यापक स्वयंसेवकों ने सकारात्मक तौर पर पेइचिंग आलम्पिक खेलों , शांगहाई विश्व मेले , क्वांगचओ एशियाड और चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाने जैसी सिलसिलेवार विशाल गतिविधियों में स्वयंसेवाएं उपलब्ध करायी हैं ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040