सामाजिक माहौल व व्यक्तिगत रिश्ते को सुधारकर समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था के लिये अनुकूल सामाजिक वातावरण तैयार किया जाये । समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था के विकास की जरुरतों के अनुसार संपूर्ण युवा स्वयंसेवा प्रणाली व बहुपक्षीय सामाजिक गारंटी व्यवस्था की स्थापना को बढावा दिया जाये । युवकों की स्वस्थ परिपक्वता को बढाने के लिये उन की नागरिकता , समर्पित भावना और सेवा क्षमता को प्रशिक्षित किया जाये । शहरों व गांवों के विकास , कम्युनिटियों के निर्माण , गरीबी उन्मूलन व विकास , आपदा राहत और बड़े आकार वाली सामाजिक गतिविधियों जैसे कल्याण कार्यों को स्वयंसेवा उपलब्ध करायी जाये । विशेष कठिनता से ग्रस्त होने व मदद चाहने वाले व्यक्तियों को सेवा उपलब्ध करायी जाये । युवा स्वयंसेवा गतिविधियों की योजनानुसार समूचे देश के विभिन्न जगतों के स्वयंसेवक संगठनों को समन्वित व निर्दिष्ट किया जाये । युवा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया जाये और देशी विदेशी स्वयंसेवक संगठनों व मंडलों के साथ आदान प्रदान किया जाए ।