1993 के अंत में चीनी कम्युनिस्ट युवा लीग की केंद्रीय कमेटी ने चीनी युवा स्वयंसेवक सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय कर लिया । उसी साल के 19 दिसम्बर को बीस हजार से अधिक रेलवे युवकों ने युवा स्वयंसेवक झंडे को उठाकर पेइचिंग से क्वांगचओ की ओर जाने वाली रेल लाइन पर रेल यात्रियों की सेवाएं उपलब्ध करायी हैं ।
पांच दिसम्बर 1994 को चीनी युवा स्वयंसेवक संघ , अंग्रेजी में ( Chimese Young Volunteers Association) यानी छोटा नाम ( CYVA) स्थापित हुआ । यह संघ सामाजिक कल्याण कार्य व सामाजिक सुरक्षा कार्य में कार्यरत विभिन्न जगतों के युवकों से गठित देशव्यापी सामाजित संगठन है और वह संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवा की समन्वित कमेटी का संयुक्त सदस्य संगठन भी है । यह संघ राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवा गतिविधियों के जरिये समर्पण , प्यार , आपसी मदद और प्रगति की भावना को प्रदर्शित करने को संकल्पबद्ध है ।