चीनी युवा स्वयंसेवक संघ का सचिवालय चीनी कम्युनिस्ट युवा लीग की केंद्रीय कमेटी के युवा स्वयंसेवक कार्य विभाग में स्थापित हुआ है और वह मुख्यतः इस संघ के दैनिक मामलों को संभालता है । इस सचिवालय के अधीन सदस्य , परियोजना और कोष आदि विभाग भी कायम हुए हैं ।