43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव के संयोजक आयोग ने हाल ही में घोषणा की कि प्रख्यात चीनी अमेरीकी निर्देशक आन ली की नई ट्रि डी फिल्म `लाइफ़ ऑफ़ पाई ` को इस फिल्मोत्सव के उद्घाटन-समारोह में दिखाया जाएगा।
संयोजक आयोग के अध्यक्ष शंकर मोहन ने हमारे संवाददाता से कहा कि विश्वप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और औस्कर पुरस्कार विजेता के रूप में आन ली और उनकी नई फिल्म इस फिल्मोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। उल्लेखनीय है कि आन ली की फिल्म में एक भारतीय किशोर की कहानी सुनायी जाती है। उसमें प्रदर्शित भारत की समृद्ध संस्कृति भारतीय दर्शकों को करीब लाएंगी।
43वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव का 20 से 30 नवम्बर तक गोआ में आयोजन होगा।