चीनी विदेशमंत्री यांग च्हछी ने 7 जून को जन वृहद सभा भवन में शांगहाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री एस एम कृष्णा से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों और समान रुचि वाले सवालों पर विचार-विमर्श किया।
कृष्णा ने शांगहाई सहयोग संगठन के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर चीन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत-चीन संबंधों का स्थिर व स्वस्थ विचार हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग सुचारू रूप से किया जा रहा। भारत सरकार चीन के साथ संबंधों के विकास पर बहुत ध्यान देती है और चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी संबंध का विस्तार करने की आशा भी करती है।
यांग च्हछी ने शांगहाई सहयोग संगठन के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के आयोजन में चीन को समर्थन देने पर भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि विश्व के दो सबसे बड़े विकासशील देशों के रूप में चीन व भारत के बीच रणनीतिक संपर्क व आपसी लाभ वाले सहयोग बढ़ाने का भारी महत्व है। चीन चीन-भारत मैत्रीपूर्ण सहयोग वर्ष के मौके पर दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी संबंधों को एक नये स्तर पर पहुंचाने को तैयार है।
(मीनू)