इधर के दिनों में भारत के महाराष्ट्र राज्य में अंतर्राष्ट्रीय निवेश शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ। स्थानीय उद्योग जगत, मध्य आकार के उद्योगों के प्रतिनिधियों और मुंबई में कुछ विदेशी जनरल कौंसलर समेत करीब 3 सौ लोगों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। चीनी जनरल कौंसलर श्री न्यू छिंग पाओ ने मुख्य भाषण दिया।
न्यू छिंग पाओ ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य भारत में औद्योगीकरण स्तर का सबसे उच्च क्षेत्र है और आर्थिक विकास स्तर व निवेश वातावरण का सबसे अच्छा क्षेत्र भी है। चीन ने महाराष्ट्र सरकार से चीनी उद्योगों के लिए बेहतर निवेश वातावरण व अच्छी वीज़ा नीति की आशा की है और साथ-साथ चीन महाराष्ट्र सरकार के साथ रेल, सड़क और बिजली आदि बुनियादी सुविधाओं के निर्माण में सहयोग आगे बढ़ाने को तैयार है।
संबंधित खबर के अनुसार महाराष्ट्र राज्य की आर्थिक विकास समिति ने इस शिखर सम्मेलन का आयोजन किया, जिस में महाराष्ट्र राज्य में निवेश वातावरण और नीति पर विचार-विमर्श किया गया।(देव)