चीन व भारत की संयुक्त पूंजी से स्थापित शिनडिया स्टील्स लि. के लौह अयस्क पेलिट संयंत्र की स्थापना की पहली वर्षगांठ बंगलुरू में आयोजित हुई। संयंत्र में एक वर्ष में 8 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन हुआ।
यह इस बात का द्योतक है कि चीनी उद्यम ने पहली बार भारतीय लौह व इस्पात उत्पादन परियोजना में औपचारिक रूप से निवेश किया।
कर्नाटक के मुख्य मंत्री सदानंद गौड़ा ने चीन द्वारा निवेश किए जाने का स्वागत किया। साथ ही, उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष भारत में संयुक्त पूंजी के निवेश का विस्तार जारी रखेंगे, विशेषकर कर्नाटक के लिए। ताकि स्थानीय आर्थिक विकास में और अधिक योगदान मिल सके। भारत में चीनी राजदूत चांग येन ने कहा कि चीन सरकार ने चीनी शक्तिशाली उद्यमों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया और भारत के आर्थिक विकास व लोगों का जीवन स्तर बेहतर करने में सहायता दी जाएगी। शिनडिया स्टील्स लिमिटेड भारत में निवेश करने वाली पहली चीनी स्टील्स कंपनी है।
(मीरा)