वर्ष 2011,15 अगस्त को हर भारतीय नागरिक के लिये एक बहुत महत्वपूर्ण दिन है।64 साल पहले ,भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने "भाग्य से मिलो" शीर्षक भाषण देते हुए भारतीय गणराज्य की स्थापना की घोषणा की थी।भारत ने विदेशी औपनिवेशिक शासन से छुटकारा पा कर एक स्वतंत्र संप्रभु राज्य बनने का गौरव हासिल किया था ।
पड़ोसी के रुप में चीन और भारत के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान व सहयोग करने का लंबा इतिहास है। हाल के वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में तेजी से विकास होने के साथ-साथ दोनों देशों ने शांतिपूर्ण व समृद्धि के सामरिक भागीदारी संबंधों की स्थापना भी की है।
तेजी से बढ़ रही दोनों उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में चीन और भारत विश्व मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।इसके अलावा,दोनों पक्षों ने विश्व की शांति,विकास व समृद्धि के लिये भी अपना योगदान दिया है।चीन व भारत को एक साथ सहयोग करते हुए साझा समृद्धि की दिशा में कोशिश करनी चाहिये।हमें विश्वास है कि दोनों महान सभ्यताएं एक साथ मिल कर मानवीय इतिहास में एक चमत्कार पैदा कर सकेंगी ।
भारत स्थित चीनी राजदूत च्यांग यान