भारत में स्थित चीनी राजदूत च्यांग यान ने 3 तारीख को चीनी दूतावास में भारत की यात्रा कर रहे 16 चीनी न्यूज़ संस्थाओं के संवाददाताओं से भेंट की।
इन चीनी संवाददाताओं ने भारतीय विदेश मंत्रालय के निमंत्रण पर 31 जुलाई को भारत की एक सप्ताह की यात्रा शुरू की।वे दिल्ली, बंगलौर का दौरा कर रहे हैं और भारत के विदेश मंत्री,व्यापार मंत्री, सांसदों और आई.टी.कंपनियों से इन्टरव्यू करेंगे। राजदूत च्यांग यान ने कहा कि इधर के वर्षों में चीन-भारत संबंधों का अच्छा विकास हो रहा है और दोनों देशों की मीडिया-संस्थाओं के बीच आदान प्रदान को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है।उन्होंने आशा जताई कि चीनी संवाददाता अपनी चालू यात्रा से भारत की अधिक जानकारी प्राप्त करेंगे और भारतीय संवाददाताओं के साथ संपर्क स्थापित कर सहयोग करेंगे।
चीनी संवाददाताओं ने कहा कि वे चीन और भारत की जनता के बीच समझ व विश्वास बढाने के लिए अपनी अपनी मीडिया-संस्था में संजीदगी से कर्तव्य निभाएंगे।
(होवेइ)