Web  hindi.cri.cn
ह्वालाईवुड की सपना
2012-09-14 18:42:05

तीन साल पहले, दक्षिण चीन के वू शी शहर के पीनहू डिस्ट्रिक्ट के कम्युनिस्ट पार्टी सचिव चु छांग फिंग की अमरिका यात्रा ने उन्हें चीन में सिनेमा नगरी की स्थापना का सपना दिखाया। अमेरिका में हॉलीवुड है तो भारत में बॉलीवुड। चु छांग फिंग चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर चीनी सिनेमा जगत के बारे में सोचे तो उसके दिमाग में ह्वालाईवुड का नाम जरूर आए। इसतरह अमेरिका के हॉलीवुड और भारत के बॉलीवुड के तर्ज पर चीन के सिने नगर को ह्वालाईवुड नाम दिया गया है।

तीन साल पहले के इस सोच का परिणाम इस साल के 29 मई को देखने को मिल रहा है। सांस्कृतिक, तकनीकी और आर्थिक केंद्र के रूप में वू शी शहर के पिन हू क्षेत्र में राष्ट्रीय डिजिटल सिनेमा पार्क का अनावरण हो गया है। यह राष्ट्रीय टीवी और फिल्म प्रसारण ब्यूरो के द्वारा स्थापित एकमात्र डिजिटल मूवी पार्क है। उसी दिन यहां पर सांस्कृतिक, तकनीकी, मूवी प्रोडक्शन आदि देशी और विदेशी कंपनियों ने सीने निर्माण व सोफ्ट वेयर विकास के करारों पर हस्ताक्षर किये और सुप्रसिद्ध चीनी अभिनेत्री लिन च्री लिंग की फिल्म स्वीट चॉकलेट सहित पांच फिल्मों के शुटिंग के साथ वू शी के ह्वालाईवुड का उद्घाटन हुआ है।

वू शी के राष्ट्रीय डिजिटल मूवी पार्क में स्थित डिजिटल मूवी तकनीकी भवन में कदम रखते ही ऐसा महसूस हुआ है जैसे आप हॉलीवुड के स्टुडियो में पहुंच गए हों। आपकी आंखों के सामने सबसे पहले टाइटेनिक सिनेमा का जहाज नजर आता है। दर्शक इस जहाज पर खड़े होकर टाइटेनिक मूवी के गाने का आनंद ले सकते हैं और ऐसा लगता है जैसे वे भी इस मूवी के एक अभिनेता बन गए हों। आपका तन और मन इस फिल्म के पटकथा से जुड़ा हुआ मालूम होता है।

टाइटेनिक फिल्म में ऐसे कई दृश्य हैं जो दर्शकों के दिल पर अंकित हो चुके हैं। जैसे इस फिल्म के मुख्य अभिनेता और अभिनेत्री शाम के समय जहाज के उपर खड़े होकर एक दूसरे के बाहों में बाहें डाल, आंखें बंद कर समुद्र का नजारा लेते हैं। यह दृश्य इस फिल्म का सबसे उत्कृष्ट दृश्य है। हमलोग भी इस जहाज पर बैठकर उसी मुद्रा में उसी दृश्य की कल्पना कर सकते हैं। वहीं दूसरे स्क्रीन पर घोड़े पर बैठकर डिजिटल तकनीक की मदद से प्रसिद्ध अवतार फिल्म की तरह हवा में उड़ने जैसी कल्पना का आनंद लिया जा सकता है।

1 2 3 4
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040