Web  hindi.cri.cn
वेईबो प्रधान चिन जोन्ग यी
2012-04-18 16:37:35

चीनी वेईबो टिटर जैसा सोशो नैटवर्क सेवा है, जिस का दूसरा नाम है मैक्रो ब्लोग, इंटरनेट युग में वेईबो एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है जिस से खबर मिल सकती है,इसलिए वेईबो का प्रभाव बड़ा हो रहा है। आम लोगों के अलावा, बहुत सारे उच्च अधिकारियों को भी यह पसंद है, चिन जोन्ग यी इन लोगों में से एक है। चिन जोन्ग यी च च्यांग प्रांत हाई निन्ग शहर के न्याय ब्यूरो के प्रधान है, वे हांग चो विश्वविद्यालय से स्नातक हुए है। 50 साल की उम्र के चिन जोन्ग यी ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनके पास इतना विकल्प मौजूद होगा। वेईबो में उन के पास 7 लाख 30 हजार सभासद हैं, इसलिए उन के पास दो हैसियत है, एक है न्याय ब्यूरो के प्रधान, दूसरा है प्रसिद्ध ब्लॉगर

वर्ष 2012 की शुरूआत में छ्यान च्यांग दैनिक ने चिन जोन्ग यी को चीनी वेईबो क्षेत्र में सब से प्रभावित बीस अधिकारी में गणना की है, उन के प्रभाव के तहत हाई निन्ग शहर के न्याय ब्यूरो के अधीन 14 न्याय संस्थाओं ने सरकारी वेईबो खोला है।

चिन जोन्ग यी के विचार में वेईबो यानी मैक्रो ब्लोग समाज का लोकमत केंद्र बनता जा रहा है। आम लोग वेईबो के जरिए सरकार की निगरानी कर सकते हैं और वेईबो से अपने वैध अधिकार की रक्षा भी कर सकते हैं । उन का कहना है:

सरकार का काम पारदर्शी होना चाहिए। वेईबो से सरकारी दस्तावेज जारी करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आम लोग और नेटीजन भी इसमें भाग ले सकते हैं और वे हमारे काम के प्रति अपने सुझाव भी दे सकते हैं।

1 2
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040