चीनी सुरक्षा-दल तीसरी दिसम्बर को हार्पिन शहर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अफ्रीकी देश—माली के लिए रवाना हो गया। वह माली में शांति-मिशन निभाने के लिए 8 महीनों तक रहेगा। वर्ष 1990 में संयुक्त राष्ट्र शांति-मिशन में चीनी सेना की हिस्सेदारी के बाद किसी भी देश में शांति-रक्षा के लिए भेजा गया यह पहला चीनी सुरक्षा-दल है।
गत अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित कर फैसला लिया था कि माली में शांति एवं स्थिरता के लिए एक बहुस्तरीय संयुक्त राष्ट्र रेजीमंड बनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र के अनुरोध पर चीन ने इंजीनियर सैनिकों, चिकित्सकों और गार्डो से गठित 395 सदस्यीय शांति रक्षक दल भेजने का निर्णय लिया।
मौजूदा अग्रिम दस्ते के 135 सदस्य हैं।