चीनी वायुसेना के सू-30 और जे-11 युद्धक विमान पूर्वी चीन सागर के ऊपर देश के वायु रक्षा क्षेत्र में सामान्य तौर पर गश्त लगा रहे हैं और इस क्षेत्र में उड़ने वाले विमानों की पहचान एवं निगरानी कर रहे हैं। वायुसेना सिर्फ अपना कर्तव्य निभा रही है। चीनी वायुसेना के प्रेस प्रवक्ता शन चिन खो ने 28 नवंबर को यह बात कही।
उन्होंने कहा कि उसी दिन चीनी वायुसेना के एक KJ-2000 हवाई प्रारंभिक चेतावनी विमान (AEW) और कुछ सू-30 व जे-11 युद्धक विमान पूर्वी चीन सागर के ऊपर देश के वायु रक्षा क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं।
शन चिन खो के मुताबिक यह रक्षात्मक कदम है और प्रचलित अंतर्राष्ट्रीय नियम से पूरी तरह मेल खाता है कि चीनी वायुसेना के हवाई विमान पूर्वी चीन सागर के ऊपर देश के वायु रक्षा क्षेत्र में सामान्य तौर पर गश्त लगा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि चीनी वायुसेना उच्च स्तरीय चोकसी बरतती है। विभिन्न हवाई धमकियों के अनुसार वे संबंधित कदम उठाएंगे और अपनी हवाई सुरक्षा की रक्षा करेंगे।
(हैया)