तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की मोथो काउंटी में 31 अक्तूबर को बस-सेवा शुरू हई है। यह इस बात का द्योतक है कि 12 हजार आबादी वाली इस काउंटी में सड़क-यातायात की अनुपलब्धता के इतिहास का अंत हो गया है। ऐसे में मोथो काउंटी चीन में ऐसी आखिरी काउंटी बन गई है, जिसका नाम राष्ट्रीय यातायात-मानचित्र में दर्ज किया गया है।
1 अरब 60 करोड़ युआन की लागत वाली यह बस-सेवा पोमी काउंटी के ज़ामू कस्बे और मोथो काउंटी के कमल-पुष्ट चौक के बीच उपलब्ध है।