अमेरिका में बजट संकट के चलते शटडाउन जारी है, और इस बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी को वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि उन्होंने ओबामाकेयर के नाम से विख्यात हेल्थ केयर कार्यक्रम का पूरी तरह बचाव किया है। ओबामा ने कहा कि कांग्रेस में रिपब्लिकन सदस्यों ने सरकारी शटडाउन का चुनाव किया, जो नहीं होना चाहिए था।
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि उन्होंने (रिपब्लिकन) सरकार का शटडाउन वैचारिक मुहिम के चलते किया, ताकि लाखों अमेरिकी नागरिकों को किफायती स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध न हो सके। ओबामा ने जोर देते हुए कहा कि शटडाउन न तो घाटे से संबंधित है, न ही बजट से जुड़ा है, बल्कि यह हेल्थ केयर एक्ट से संबंधित है।
यहां बता दें कि अमेरिका में बजट को मंजूरी न मिल पाने से तमाम सरकारी दफ्तरों में काम बंद हो गया है, और लगभग 8 लाख सरकारी कर्मचारियों को घर बैठने का आदेश जारी हुआ है। अगर संकट का जल्द समाधान न हुआ तो इसका अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि ओबामाकेयर नाम का हेल्थ केयर एक्ट वर्ष 2010 में कांग्रेस में पास हुआ था, और सुप्रीम कोर्ट ने पिछले वर्ष इसे संवैधानिक करार दिया था।
अनिल पांडेय