पहली अक्तूबर को चीन में राष्ट्रीय दिसव मनाने के लिए 7 दिनों का लम्बा अवकाश शुरू हुआ। अवकाश के पहले दिन देश के विभिन्न बड़े शहरों के मुख्य राजमार्गों और सड़कों पर यातायात साफ़ तौर पर बढता देखा गया। पेइचिंग, ऊ हान और छांग शा आदि शहरों से बाहर जाने वाले वाहनों की संख्या अलग-अलग तौर पर 3 लाख से ऊपर रही। यह संख्या शांगहाई, नानचिंग, हांगचो, श्यामन, छन तू और खुनमिंग में 2 लाख से अधिक बताई गई है।
विभिन्न क्षेत्रों के सार्वजनिक सुरक्षा एवं यायातात प्राधीकरणों की रिपोर्टो के अनुसार रेल-यातायात पर भी दबाव बढा है। प्रमुख रेल लाइनों की सेवा लेने वाले पर्यटकों की संख्या आम दिनों की दुगुनी हो गई।
पूरे देश में अवकाश मनाने के लिए विशेष रूप से निश्चित 32 प्रमुख पर्यटन-स्थलों में भी यातायात बहुत बढा है। विभिन्न पर्यटन-क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या या तो 60 प्रतिशत, या 185 प्रतिशत या फिर 260 प्रतिशत बढी।
पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पहली अक्तूबर को पूरे देश में कुल 1 लाख 93 हजार पुलिसकर्मी और 67 हजार पुलिस-गाड़ियां तैनात की गईं। सौभाग्य है कि प्रमुख हाई स्पीड राजमार्गों पर दीर्धकाल का कोई जाम नहीं हुआ।